Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP News : किसानों को राहत देने शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, एजेंसियों पर बोझ होगा कम

Kashish Trivedi
Published on -
farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में किसानों (MP Farmer) के हित में शिवराज सरकार (Shivraj Government) लगातार कई योजनाओं को संचालित कर रही है। किसानों को राहत देने और आर्थिक घोषित से उबारने सरकार अब मुख्यमंत्री फसल उपार्जन योजना (Chief Minister Crop Procurement Scheme) लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत नागरिक आपूर्ति निगम और राज्य सहकारी विपणन संघ को क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने और उनके ऊपर से समर्थन मूल्य दिलाने के लिए सरकार द्वारा हर साल की धान मूंग और अन्य फसलों की खरीदी की जाती है। इसके साथ ही सरकारी समर्थन मूल्य (Support Price) पर खरीदे हुए फसल का भुगतान किसानों को कर दिया। हालांकि किसानों द्वारा खरीदी गई फसल का बोझ एजेंसी के ऊपर आता है। जिसके लिए अब शिवराज सरकार ने नई तैयारी की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi