MP: राज्य शासन की बड़ी तैयारी, कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव, 2 विभागों में सौंपे जाएंगे दायित्व

Kashish Trivedi
Published on -
नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP में राजधानी परियोजना प्रशासन को लेकर अब शिवराज सरकार (Shivraj government) नई तैयारी में है। दरअसल CPA को बंद करने की घोषणा के बाद अब इसका खाका तैयार कर दिया गया है। माना जा रहा है कि CPA को दो हिस्से में बांटा जाएगा। बता दे की राजधानी परियोजना प्रशासन (capital project administration) के कार्यशैली पर लगातार उठ रहे सवालों को देखते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने इस परियोजना को बंद करने के निर्देश दिए गए थे।

वहीं गुरुवार को कैबिनेट की बैठक (MP Cabinet Meeting) में राजधानी परियोजना प्रशासन पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक राजधानी परियोजना प्रशासन को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। जहां सरकार भवन के रखरखाव का काम लोक निर्माण विभाग को सौंपा जाएगा। वहीं उद्यानों की जिम्मेदारी वन विभाग के पास रहेगी।

 MPPSC : OBC आरक्षण पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, आगामी इंटरव्यू में इतने प्रतिशत पर बनेगा रिजल्ट

वहीं इसके लिए प्रतिनियुक्ति पर आए 300 अधिकारी कर्मचारियों को उनके मूल विभाग में वापस लौटाने के साथ ही साथ अन्य कर्मचारियों को नगर निगम और लोक निर्माण विभाग में समायोजित किया जा सकता है। पहले समीक्षा बैठक के दौरान CM Shivraj ने सीपीए को लेकर नाराजगी जाहिर की गई थी।

जहां सड़कों के रखरखाव में लापरवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए CM Shivraj ने कहा था राजधानी परियोजना प्रशासन का कोई मतलब नहीं रह गया है। इसे बंद कर एक ही एजेंसी को सड़कों भवनों के रखरखाव का काम सौंपा जाएगा। इसके साथ ही नगर विकास और आवास विभाग ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जहां से CPA को बंद कर उनके दायित्व के बंटवारे 2 विभागों के बीच करने का प्रस्ताव तैयार किए गए थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News