MP News: बेंगलुरु में सीएम मोहन यादव ने किया निवेशकों से संवाद, कहा- उद्योगों के सहयोग से आगे बढ़ेगा मध्यप्रदेश, पढ़ें पूरी खबर

सीएम मोहन बेंगलुरू में आयोजित यादव राउंड टेबल सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी इन मध्यप्रदेश में निवेशकों से मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों को लेकर चर्चा की। इस दौरान कई उद्योगपतियों ने अपने विचार और सुझाव साझा किए।

mp news

MP News: मध्यप्रदेश निवेश प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बेंगलुरु में आयोजित “राउंड टेबल सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी इन मध्यप्रदेश” का हिस्सा बनें। प्रदेश  में उद्योगों के लिए अवसर, संभावनाओं और नीतियों पर उद्योगपतियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।  जिसमें उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किए। सीएम यादव ने उद्योगपतियों के साथ नेटवर्किंग डिनर भी किया।

सीएम ने कही ये बात

उद्योगपतियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री कहा कि, “उद्योगों की स्थापना और उद्यमियों से प्रोत्साहन से मध्यप्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसमें उद्योगों का अहम योगदान रहा है। उद्योगों के सहयोग से ही मध्यप्रदेश और भारत पीएम मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना का साकार करेगा।”

उद्योगपतियों ने क्या कहा?

राउन्ड  टेबल सेशन में शामिल उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को आश्वस्त किया कि वे सभी मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करने में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। जल्द ही प्रदेश में उनकी कम्पनियाँ विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करेंगी। उद्योगपतियों ने कहा कि, “मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में वर्तमान में उद्योगों विस्तारित करने, उद्योगों को लगाने में प्रशासनिक तौर पर सहयोग देने, उद्योग लगाने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए  सरकार की तत्परता को देखते हुए उद्योग लगाने के लिये मध्यप्रदेश में अनुकूल माहौल बना है।” इसके अलावा उद्योगपतियों ने अधोसंरचना, इको सिस्टम, इंजीनियरिंग, रिसर्च, स्किल डेवलेपमेंट आदि विषयों पर विचार रखें और सुझाव साझा किए।

एमपी में उद्योगों के लिए पर्याप्त अवसर

बेंगलुरू में राउंड टेबल सेशन में चेयरमैन नैसकॉम और सीईओ कॉग्निजेंट राजेश नांबियार ने कहा कि, “मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए पर्याप्त अवसर मौजूद हैं। सुकून और शांति के टापू मध्यप्रदेश में उनकी कंपनी निश्चित ही उद्योग स्थापित करेंगी।”

AI सेंटर ऑफ इंटेलिजेंस होगा स्थापित, इंदौर बनेगा उत्पादन हब 

इंफोसिस की ग्लोबल डिलीवरी हेड बिंदिया राज ने कहा कि, “प्रदेश के लोकल टेलेंट को निखारने और रोजगार देने के लिए मध्यप्रदेश में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा। राकुटेन सिंफनी के एमडी राहुल अत्री ने कहा कि, “इंदौर क्लीनेस्ट सिटी होने के साथ ही उत्पादन हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”

 

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News