CM Shivraj on Congress : कांग्रेस ने भले ही साफ कर दिया हो कि कमलनाथ के चुनाव न लड़ने की बात महज़ अफवाह है..लेकिन इसे लेकर मध्य प्रदेश की सियासत में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे लेकर तंज कसा है। उन्होने कहा कि ‘कांग्रेस में गदर मचा हुआ है। मुख्यमंत्री, भूतपूर्व तो हमने सुना था यह भावी, अवश्यम्भावी मुख्यमंत्री क्या होता है ?’
मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर वार
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कमलनाथ जी क्या कह रहे हैं मुझे समझ में नहीं आता। अब वो कह रहे हैं कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। लेकिन उनकी आईटी सेल खण्डन कर कह रही है कि आपके बिना यह दुनिया और कांग्रेस चल ही नहीं सकती। ऐसा लग रहा है कि उनके बिना कुछ है ही नहीं। ये अवश्यंभावी मुख्यमंत्री क्या होता है..इसकी परिभाषा तो बताइये। और अवश्यम्भावी मुख्यमंत्री क्या आईटी सेल बनाएगा। आपकी पार्टी में गदर मचा है। आपके नेता कह रहे हैं इतने पुराने परिपक्व नेता बच्चे हैं। अब इतने साल पुराने नेता आपकी पार्टी की नजर में बच्चे हो गए तो समझ नहीं आता कि सच कौन बोल रहा है। पहले राहुल गांधी जी से आपने बुलवा दिया कि दस दिन में कर्ज माफ नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। राहुल के नहीं बदल पाए..बदला जनता ने ही। ये भावी अवश्यम्भावी बौखलाहट को ही प्रदर्शित करता है। वैसे ही कांग्रेस में लठ्मलठ्ठा मची हुई है।’
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर जिस तरह की बयानबाजी हुई उसके बाद सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें प्रचारित हो रही थी कि कमलनाथ चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि कांग्रेस ने बाद में इन खबरों को पूरी तरह भ्रामक बताते हुए कहा कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है और कमलनाथ ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। अब इसी बात को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस भावी अवश्यम्भावी मुख्यमंत्री जैसे जुमले गढ़कर जनता को गुमराह कर रही है।
कांग्रेस में गदर मचा हुआ है। मुख्यमंत्री, भूतपूर्व तो हमने सुना था यह भावी, अवश्यंभावी मुख्यमंत्री क्या होता है?
कमलनाथ जी कह रहे हैं कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। लेकिन उनकी आईटी सेल खण्डन कर कह रही है कि आपके बिना यह दुनिया और कांग्रेस चल ही नहीं सकती। pic.twitter.com/8crKYpaSSD
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 10, 2023