MP News : सीएम शिवराज लेंगे कलेक्टर-कमिश्नर्स की बैठक, एजेंडा तैयार, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

Kashish Trivedi
Published on -
MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) अधिकारी (Officers) की बड़ी बैठक लेंगे। दरअसल 12 मार्च को होने वाली इस बैठक में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देंगे। वहीं इससे पहले 20 जनवरी को दिए गए निर्देशों के पालन पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जाएगी।

दरअसल कलेक्टर, कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक सहित पुलिस अधीक्षक के साथ 12 मार्च को बैठक करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में 20 जनवरी को दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन सहित अन्य मामलों की समीक्षा की जाएगी। बैठक पूर्वाहन 11:00 बजे से शुरू होगी। इसके लिए एजेंडा भी तैयार कर लिया गया है।

इस बैठक में कानून व्यवस्था माफिया के विरुद्ध कार्रवाई सहित महिला अपराध पर चर्चा की जाएगी। साथ ही प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने, कृषि के विविधीकरण सहित MNREGA की कार्य शैली पर भी सीएम शिवराज अधिकारी से बड़ी अपडेट लेंगे।

 IMD Weather Alert : कई राज्यों में शुक्रवार तक भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, इन राज्य में बढ़ेगी गर्मी

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना पर आवास प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सहित वन और राजस्व भूमि संबंधित विषयों की समीक्षा, अन्य केंद्रीय और राज्य के विकास योजनाओं पर भी सीएम शिवराज अधिकारी कर्मचारी से बड़े अपडेट लेंगे। रेत परिवहन, शराब नीति, एक जिला एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन पर समीक्षा की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले 20 जनवरी को भिंड शराब मामले में जीरो टॉलरेंस पर बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा था जो भी अधिकारी कर्मचारी लापरवाही से काम करेगा। उन पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज ने अधिकारी कर्मचारी को विकास, जन कल्याण योजना के बेहतर क्रियान्वयन सहित सीसीटीवी मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए थे। वहीं प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को रेत के पैसा सहित आबकारी नीति पर भी सीएम शिवराज द्वारा अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News