‘कॉलेज की डिग्री से कुछ नहीं होगा, पंचर की दुकान खोल लेना’ गुना बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने छात्रों को दी नसीहत

एक तरफ सरकार विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ रोज़गार देने की बात कर रही है, वहीं बीजेपी विधायक मंच से मोटरसाइकिल की पंचर की दुकान खोलने की सलाह दे रहे हैं। गुना में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक महोदय ने ये बात कही और अब इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

Panna

MP News : प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र ने नए नए कदम उठा रही है और इसी क्रम में एमपी में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खोले गए हैं। लेकिन इसी बीच एक बीजेपी विधायक छात्रों को ये कह रहे हैं कि कॉलेज की डिग्री से कुछ नहीं होता, जीवनयापन के लिए मोटरसाइकिल की पंचर की दुकान खोल लेना। ये नसीहत दी है गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने।

गुना में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ

गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने छात्र-छात्राओं को नसीहत दी है कि केवल डिग्रियों से कुछ नहीं होगा, जीवन यापन के लिए कुछ व्यवसाय जरूरी है। हो सके तो वे पंचर की दुकान खोल लें। विधायक महोदय गुना पीजी कॉलेज के प्रधानमंत्री एक्सीलेंज ऑफ कॉलेज में उन्नयन समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में शिक्षा से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण की बातें की और कहा कि ‘सिर्फ़ पौधे लगाने से कुछ नहीं होता। उसका पालन पोषण कब तक करने वाले हैं हम। उसे आठ फ़ीट की ऊँचाई तक बचाओ..तब पर्यावरण बचेगा। अवैध रूप से नदी नालों, सरकारी ज़मीन सबपर क़ब्ज़ा हो गया है।’

बीजेपी विधायक ने स्टूडेंट्स को दी पंचर की दुकान खोलने की सलाह

इसी दौरान पन्नालाल शाक्य ने नालंदा विश्वविद्यालय का जिक्र छेड़ते हुए छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार पर भी ध्यान देने की नसीहत दी और कहा कि ‘कॉलेज की डिग्री से कुछ होने वाला नहीं है। मोटरसाइकिल की पंचर की दुकान खोल लेना जिससे कम से कम अपनी जीवनयात्रा चलती रहे।’ जब विधायक ये बात कह रहे थे उस समय मंच पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, भाजपा ज़िलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई आला अधिकारी भी मौजूद थे। बीजेपी विधायक ने भरे मंच से छात्रों को कहा कि कॉलेज की डिग्री उन्हें कुछ नहीं दे सकती और जीवन चलाने के लिए उन्हें पंचर की दुकान खोलनी चाहिए। बता दें कि रविवार को मध्यप्रदेश के 54 महाविद्यालय अधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में परिवर्तित हो गए हैं और गुना पीसी कॉलेज भी उनमें शामिल है। उसी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक ने छात्र छात्राओं को पंचर की दुकान खोलने की नसीहत भी दे डाली।

गुना से संदीप दीक्षित की रिपोर्ट


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News