MP News: मध्यप्रदेश में चल रही पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पेपर लीक की घटना पर सियासत तेज हो चुकी है। इसी पर नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह ने शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के 12वीं दसवीं के करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं की परीक्षा चल रही है। उनके भविष्य से शिक्षा विभाग खिलवाड़ कर रहा है। एक-एक करके शिक्षा विभाग के घोटाले सामने आ रहे हैं।
डॉक्टर गोविंद सिंह ने यह भी कहा कि “ऐसे मंत्री जो शिक्षा विभाग के मंत्री बने हुए बैठे हैं। यह पूरी तरह से योग्य और सक्षम नहीं है। ऐसे महत्वपूर्ण मंत्रालय से इन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।”
साथ ही डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग घोटालों का विभाग बन चुका है। चाहे वह खेल सामग्री घोटाला हो या ड्रेस घोटाला। मरम्मत आदि के लिए जो हाई स्कूल इंटर कॉलेजों के पैसे आते हैं, उनमें भी जबरदस्ती भारी कमीशन ली जा रही है। डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध है कि “वह ऐसे मंत्री को तत्काल रूप से शिक्षा विभाग के पद से हटायें।” इसके अलावा उन्होनें कहा, “मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरीका से माफिया के कब्जे में आ चुकी है। एमपी में अब माफिया राज हो चुका है।”
भिंड से सचिन शर्मा की रिपोर्ट