MP News : पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों पर लात-घूंसे पड़ने के बाद अब FIR, पुलिस खुद बनी फरियादी

FIR on selected candidates of MP Patwari Recruitment Examination : भोपाल में पटवारी परीक्षा भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों पर लात-घूंसे पड़ने के बाद अब उनपर FIR दर्ज की गई है। करीब 200 अज्ञात अभ्यर्थियों पर भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें जहांगीराबाद पुलिस खुद फरियादी बनी है। इनके ऊपर धारा 143, 188 के तहत मामला दर्ज हुआ है जिसमें अनुमति के बिना धरना प्रदर्शन करने और शांति भंग करने का आरोप है।

चयनित अभ्यर्थियों पर एफआईआर

बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर नीलम पार्क में प्रदर्शन किया था और रविवार को इसे लेकर पुलिस ने लात घूंसों से उनकी पिटाई की थी। ये लोग लंबे समय से अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं और इसी मांग को लेकर ये रविवार को नीलम पार्क में एकजुट हुए थे। सैंकड़ों अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से ही यहां जुटने लगे थे और इस कारण थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई। ये लोग मिलकर पार्क में धरने पर बैठ गए लेकिन इन्हें हटाने के लिए पुलिस प्रशासन का दल मौके पर पहुंच गया। इसके बाद उन्हें हटाने के लिए पुलिस द्वारा उनपर लात घूंसे चलाने का वीडियो सामने आया है। इसके बाद अब पुलिस ने इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। जहांगीराबाद पुलिस खुद इसमें फरियादी बनी है।

क्या है मामला

बता दें कि मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 में घोटाले के आरोप के बाद मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पर रोक लगाई गई है। इस मामले में 31 अगस्त तक रिपोर्ट देने की बात कही गई थी लेकिन रिपोर्ट न आने के बाद 1 सितंबर को चयनित अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी थी कि वो 3 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर जाएंगे। इसी के साथ सरकार के सामने इन्होने अपनी तीन मांगें भी रखी थी और कहा था कि भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ न करने पर ये अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। इनका कहना था कि नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाए और सरकार समानांतर रुप से अपनी जांच भी जारी रखे। सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों से शपथ पत्र लिया जाए जिसमें दोषी पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई भुगतने की सहमति का प्रावधान हो। इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भी सीएम शिवराज को पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की थी। लेकिन भर्ती तो दूर, अब पुलिस ने कई अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News