MP News : भोपाल में कांग्रेस की नारी सम्मान योजना लॉन्च, सुरेश पचौरी ने कहा ‘प्राण जाए पर वचन न जाई’

Nari Samman Yojana launched in Bhopal : मध्यप्रदेश में आज कांग्रेस ने ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में एक जनसभा में इसका शुभारंभ किया वहीं राजधानी भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी जी और मप्र महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने इसकी शुरुआत की। इस मौके पर सुरेश पचौरी ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो नहीं वचन पत्र है और प्राण जाए पर वचन न जाई रीत के अनुसार हम अपना हर वचन निभाएंगे।

इस मौके पर उन्होने पत्रकारों को संबोधित करते हुए योजना के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ उन्होने शिवराज सरकार पर जमकर हमला किया। सुरेश पचौरी ने कहा कि महिला अत्याचारों के मामले में मध्यप्रदेश नंबर वन है। वहीं ‘लाडली बहना योजना’ की विसंगतियां गिनाते हुए उन्होने पात्र और अपात्र महिलाओं के नियम बताए। उन्होने कहा कि उस योजना में पात्रता की शर्तें इतनी ज्यादा है कि ज्यादातर महिलाएं इसके लिए पात्र नहीं हैं। लेकिन कांग्रेस इन विसंगतियों को दूर करेगी और ‘नारी सम्मान योजना’ के लिए पात्रता की कैटेगरी सुधार करेगी। इन शर्तों को शिथिल किया जाएगा जो फिलहाल शिवराज सरकार की योजना में लागू है।

वहीं इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस की सरकार बनने पर क्या आप पात्रता के मापदंड बदल तो नहीं देंगे, के जवाब में सुरेश पचौरी ने कहा कि ‘हम कांग्रेस का मेनिफेस्टो नहीं वचनपत्र कह रहे हैं। हम हर तरह से अपने वादे निभाएंगे। रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई।’ उन्होने कहा कि एक बार कांग्रेस सरकार बन जाने दीजिए, उसके बाद हम अपने किए सारे वचन निभाएंगे।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हमने हिमाचल में भी इस योजना की शुरुआत की है और राजस्थान में भी 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। अब मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार बनने पर हम पूरी ईमानदारी से इन वचनों का पालन करेंगे। उन्होने कहा कि नारी सम्मान योजना के लिए कोई भी श्रेणी नहीं है और इसके लिए सभी महिलाएं पात्र हैं। जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो महिलाओं को प्रतमाह 1500 रुपये यानि सालाना 18,000 रूपये दिए जाएंगे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News