Strict action will be taken against women related to PFI : गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इंदौर में पकड़ी गई सोनू मंसूरी के प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से संबंध होने कि जानकारी सामने आई है। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। उन्होने कहा कि हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पीएफआई जैसे संगठन प्रदेश में कभी सिर नहीं उठा पाएंगे।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘पूछताछ में सोनू मंसूरी ने खुद स्वीकार किया है कि वह प्रतिबंधित पीएफआई और पीस पार्टी के लिए काम करती है। इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इसके साथ और कौन कौन जुड़े है पता लगाया जा रहा है, पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी।’
गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ हम पहले भी सख्त थे आज भी हैं। प्रतिबंधित संगठन पीएफआई हो या अन्य कोई संगठन, इसके साथ जो भी खड़ा होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति भंग करने का प्रयास करने वालो के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वह नज़ीर बनेगी। बता दें कि इंदौर शहर में पठान फिल्म का विरोध करने के दौरान हुई घटनाओं में बजरंग दल के पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। जब इन्हें कोर्ट मेंं पेश किया गया तो एक संदिग्ध महिला सोनू मंसूरी को पकड़ा गया। वो वीडियो बना रही थी और फोटो खींच रही थी। उसने पुलिस को बताया कि महिला अधिवक्ता नूरजहां खान के कहने पर उसने यह काम किया। यह वीडियो इस्लामिक पॉलिटिकल ऑर्गेनाइजेशन पीएफआई को भेजे जाने थे। अब इस मामले में जांच हो रही है और गृह मंत्री ने कहा है कि ऐसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
इंदौर की युवती का PFI कनेक्शन
गृहमंत्री बोले" खुद महिला ने स्वीकार किया है कि वह PFI को जानकारी उपलब्ध कराती थी"@drnarottammisra @mohdept @OfficeofSSC @JansamparkMP @KailashOnline @VirendraSharmaG @BJP4MP @CP_INDORE #MadhyaPradesh pic.twitter.com/yyZwbWWQO4— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 30, 2023