मंडला, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आज मंडला में 1261 करोड़ की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि एक समय था जब पता ही नहीं चलता था कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढा है। लेकिन आज चाहों तरफ सड़कों का जाल बिछाए जा रहे हैं। नितिन गडकरी ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया है उसके तहत कुंडम से शहपुरा, शहपुरा से डिंडोरी, डिंडोरी से सागर टोला, मंडला और समनापुर से बजाग मार्ग तक कुल 1261 करोड़ की लागत से दोनों जिलों को 329 किमी सड़कों की सौगात मिलेगी।
कर्मचारियों की बड़ी तैयारी, महंगाई भत्ते-प्रमोशन और पुरानी पेंशन बहाली की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी
इसी के साथ उन्होने कहा कि ‘कबीर चौरा से लेकर डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, संदलपुर, नसरुल्लागंज, ओबेदुल्लागंज, इंदौर, धार, सरदारपुर और झाबुआ तक नर्मदा एक्सप्रेस (Narmada Express) बनाया जाएगा। जिसके दोनों तरफ हम औद्योगिक क्षेत्र विकसित करेंगे। एक्सप्रेस वे से क्षेत्र विकास की नई गति पकड़ेगा।’ इसका प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार ने नितिन गडकरी को भेजा है। ये केवल एक्सप्रेस वे नहीं होगा बल्कि इसके दोनों तरफ औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। स्थानीय उत्पाद और वनोपज के आधार पर वहां उद्योग स्थापित किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि 2003 के बाद लगभग 3 लाख किमी सड़कें मध्यप्रदेश की धरती पर बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है और ये निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर हर पंचायत और ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी दिन से मध्यप्रदेश की धरती पर सामाजिक समरसता के साथ पेसा एक्ट लागू कर दिया जायेगा।’ उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि जनता की जिंदगी में कोई कष्ट न रहने दें। जनता का कल्याण ही भाजपा की प्राथमिकता है।
कबीर चौरा से लेकर डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, संदलपुर, नसरुल्लागंज, ओबेदुल्लागंज, इंदौर, धार, सरदारपुर और झाबुआ तक नर्मदा एक्सप्रेस बनाया जाएगा। जिसके दोनों तरफ हम औद्योगिक क्षेत्र विकसित करेंगे। एक्सप्रेस वे से क्षेत्र विकास की नई गति पकड़ेगा।#GatiShakti#PragatiKaHighway pic.twitter.com/oqDamMv6N7
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 7, 2022
2003 के बाद लगभग 3 लाख किमी सड़कें मध्यप्रदेश की धरती पर बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।
मंडला में केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी के साथ मंडला में रु.1261 करोड़ की लागत के 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। https://t.co/VMzHdnvyTE https://t.co/5PpAKtxVuE pic.twitter.com/VpmgRLWAIF
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 7, 2022