MP News: दोगुनी होगी किसानों की आय, बोले CM Shivraj – 5 बिंदुओं पर हो रहा कार्य

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसानों (farmers) के लिए नई नीति तैयार करने सहित नई व्यवस्था के साथ उनके आय के साधन को दुगना करने के ऊपर काम किया जा रहा है मध्य प्रदेश सरकार (Shivraj government) इस मुद्दे पर प्रदेश के कृषि क्षेत्र को मॉडल (model) राज्य में परिवर्तित करने 5 बिंदुओं पर कार्य कर रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) सुराज के 20 वर्ष पूरे होने पर किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने किसानों के लिए कृषक उत्पादक संगठनों का गठन किया। इसके अलावा कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (narendra tomar) ने कहा कि मध्य प्रदेश कृषि क्षेत्र में मॉडल राज्य बनेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कृषि की आय को दोगुना करने के संकल्प को पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार पाँच बिन्दु पर कार्य कर रही है। कृषि का उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन की लागत कम करना, किसानों को उत्पादन का सही मूल्य दिलाना, नुकसान की भरपाई करने और किसानों को कृषि के विविधीकरण के लिए प्रेरित करने की दिशा में सघन प्रयास जारी हैं। सिंचाई, उत्पादन बढ़ाने का मूल आधार है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi