MP News: लापरवाही पर कार्रवाई, पटवारी-पंचायत सचिव समेत 5 निलंबित, 4 कर्मचारियों की रुकेगी वेतनवृद्धि!

mp news

MP Suspend And Notice: मध्य प्रदेश में सरकारी कार्यों और योजनाओं में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई का दौर जारी है। इसी कड़ी ने मुरैना में 3 अधिकारियों, राजगढ़ में पंचायत सचिव और रतलाम में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।इधर, शिवपुरी में भी 4 एएनएम पर भी वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

विकास यात्राओं की तैयारियां में लापरवाही बरतने पर मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने शनिवार को पीसीओ भोलाराम, सब इंजीनियर बीएम नरवरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। वहीं जारह पंचायत के जीआरएस अरूण डंडोतिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने कहा कि रविवार से शुरू हो रही ग्राम विकास यात्राएं गांव-गांव जाएगी। इस मौके पर स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ-सफाई मिले और वहां स्टाफ भी मौजूद मिलना चाहिए।बता दे कि जिले में 5 से 25 फरवरी तक निकाली जा रही यात्रा 6 विधानसभा क्षेत्रों की 478 ग्राम पंचायतों के 767 गांवों में पहुंचेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)