MP News: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पंचायत सचिव समेत 6 निलंबित, 14 कर्मचारियों को नोटिस, 1 बर्खास्त

Pooja Khodani
Updated on -

MP Suspend And Notice: मध्य प्रदेश में सरकारी कार्यों और योजनाओं में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई का दौर जारी है। इसी कड़ी में मंदसौर में सरपंच की शिकायत के बाद सीसी सड़क व अंत्येष्टि सहायता राशि में गड़बड़ी सहित अन्य मामलों के चलते जनपद पंचायत खात्याखेड़ी के मल्हारगढ़ के पंचायत सचिव लालसिंह डांगी को निलंबित कर दिया।इस संबंध में खात्याखेड़ी सरपंच द्वारा 27 जनवरी को शिकायत की थी कि ग्राम में 10 लाख की सीसी रोड के निर्माण के लिए राशि पंचायत खाते में डाली गई थी, जिसका भुगतान सचिव द्वारा ही किया गया तथा भुगतान के बारे में पूछा गया तो जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया जाता है।वही ग्राम पंचायत टिडवास के ग्रामीणों ने भी शिकायत की थी।

एएसआई निलंबित

सोशल मीडिया पर रिश्वत का वीडियो वायरल होने के बाद रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने ASI बृहस्पति पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पटेल हनुमना थाना अंतर्गत पिपराही चौकी के प्रभारी है। एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो की पड़ताल डीएसपी हेड क्वार्टर करेंगे। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 6 कर्मचारियों को नोटिस

टीकमगढ़ जिले में ग्राम पंचायतों में निकाली जा रही विकास यात्रा में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने 6 कर्मचारियों ग्राम पंचायत अनंतपुरा सचिव मुन्नीलाल विश्वकर्मा, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गोपलपुरा रिंकू कुशवाहा, ब्लाॅक समन्वयक (संविदा) स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण जनपद पंचायत टीकमगढ़ श्रीमती कृष्ण जैन, उपयंत्री मनरेगा संविदा जनपद पंचायत टीकमगढ़ सूर्यप्रकाश कुशवाहा, पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत टीकमगढ़ संतोष जैन तथा ग्राम पंचायत हीरानगर सचिव राजधर यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।

 3 दिन में मांगा जवाब

इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ने कारण बताओ नोटिस जारी करके नोटिस का जवाब 3 दिवस में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समयावधि में समाधान कारक-संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में नियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।वहीं शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत पहाड़ी खुर्द के सचिव को निलंबित किया गया।

उमरिया-शाजापुर में 4 निलंबित

  • उमरिया के वन परिक्षेत्र चंदिया के हर्रवाह में पदस्थ परिक्षेत्र सहायक संतोष महोबिया और वनरक्षक शिशुपाल को मुख्य वन संरक्षक एलएल उइके ने वानिकी कार्य में लापरवाही पर निलंबित कर दिया है। कूप कटाई के दौरान मार्किंग से ज्यादा बिना मार्क किए पेड़ों की भी कटाई करवा दी गई थी, जिसके कारण जंगलों के वृक्षों को क्षति हुई थी।
  • मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के चापड़िया गांव में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर जिले के कलेक्टर दिनेश जैन ने 2 इंजीनियरों को तत्काल से सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई भवन के लोकार्पण के दौरान छत के क्षतिग्रस्त और टाइल्स उखड़ी होने पर की गई है।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की भी जमकर क्लास लगाई। इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया था।वही इस पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए।

1 बर्खास्त, 6 को नोटिस

  • दतिया के सेवढ़ा में एसडीएम अनुराग निंगवाल ने आवास प्लस की सूची में नाम नहीं जोड़ने पर जनपद सीईओ जयदेव त्यागी को नहला ग्राम पंचायत के सहायक सचिव को पद से हटाने के निर्देश दिए है, तो वहीं माता-पिता की मौत के बाद बच्चे को आश्रय योजना का लाभ नहीं दिए जाने पर महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सुनीता नामदेव एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। वही बेरछा में बिजली कंपनी की शिकायतों के निराकरण नहीं होने पर जेई को भी नोटिस थमा दिया।
  • एसडीएम सेंवढ़ा अनुराग निगवाल द्वारा 3 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सेंवढ़ा पांच एवं छह फरवरी, बीआरसीसी सेंवढा दिनांक छह फरवरी तथा उप महाप्रबंधक मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सेंवढ़ा पांच, छह एवं सात फरवरी को विकास यात्रा में कार्यक्रम स्थल से अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी किया गया और स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उपयंत्री-कार्यपालन यंत्री को नोटिस

  • मुरैना के पोरसा जनपद की ग्राम पंचायत गढ़िया बुधारा में विकास यात्रा से नदारद पीएचई के उपयंत्री शिवदत्त व्यास काे कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस से तलब किया है। वही कलेक्टर ने कहा है कि संबल योजना में जो पात्र हैं, लेकिन उनका पंजीयन नहीं हुआ है। वे सभी लोग आज अपने नाम लिखवाकर जाएं। वही जनसमूह से पूछा कि ऐसे कितने लोग है, जिनका नामांतरण नहीं हुआ है, कोई अपनी जमीन का बटवारा चाहता है, लेकिन उसका बटवारा नहीं हुआ है। किसी का सीमांकन का कोई विषय हो तो वे अपने आवेदन दे सकते हैं।
  • कटनी के विजयराघवगढ़ विकासखंड में जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री सतारेलाल कोरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News