Tue, Dec 30, 2025

MP News : मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ पहुंचा, सीएम ने दी बधाई

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
MP News : मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ पहुंचा, सीएम ने दी बधाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन (vaccination) में फिर एक उपलब्धि हासिल करते हुए 7 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Choouhan) ने कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मिलाकर 7 करोड़ का आंकड़ा छू लेने पर सभी को बधाई दी है। उन्होने ट्वीट करते हुए कहा कि “आज मध्यप्रदेश ने फिर एक नया इतिहास रच दिया है। #COVID19 वैक्सीन की दूसरी डोज़ 2 करोड़ और दोनों मिलाकर 7 करोड़ डोज़ अब तक लगाई जा चुकी है। यह प्रदेश की जागरुक जनता और सबके सहयोग से ही संभव हो सका है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रदेश को बधाई!”

MP Panchayat Election: पंचायत चुनाव पर आई बड़ी अपडेट, सरकार ने की मोहलत की मांग, HC ने दिए ये आदेश

सीएम ने कहा है कि यह प्रदेश की जागरुक जनता और सबके सहयोग से ही संभव हो सका है। उन्होने जनता को प्राप्त इस महत्वपूर्ण जीवन सुरक्षा चक्र की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। बता दें कि मध्यप्रदेश में 15 नवंबर से फिर अभियान चलाया जाएगा, ऐसे पात्र लोग जिन्होने कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज़ नहीं लगवाया है, उनके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सीए ने कहा है कि प्रदेशभर में 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसी के साथ उन्होने ये भी निर्देश दिए कि प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले आयोजनों में कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी के साथ उन्होने सभी से अपील की कि त्योहारों के मौसम में कोविड दिशानिर्देशों का पालन करें और कोरोना से बचाव के लिए सभी सावधानी बरतें।