VD Sharma on Kamal Nath poster’s : भोपाल में कमलनाथ के पोस्टर लगने के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सवाल किया है कि इसपर दिग्विजय सिंह और गोविंद सिंह ने प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी। उन्होने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लगाने से ये मामला नहीं ढंक सकेगा।
वीडी शर्मा ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी के कहीं पर कुछ पोस्टर लगे। करप्टनाथ के नाम से पोस्टर लगे और उसके अंदर जब लोगों स्कैन किया तो उनका पूरा भ्रष्टाचार का इतिहास उसमें दिखाई दिया। मैंने कहा भी था कि कमलनाथ जी और कांग्रेस इसके बारे में सोचे कि ये किन लोगों ने किया, कैसे हुआ। मैं तो पूछना चाहता हूं कि कमलनाथ जी आपके मित्र दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया नहीं दी इसपर। आपके नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके पीछे आशय क्या है। आपका अंतर्द्वद, आपके यहां बेटों की लड़ाई, कहीं इसका शिकार तो आप नहीं हुए।’
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इससे खीजकर उन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के खिलाफ पोस्टर लगाए। उन्होने कहा कि ‘इस प्रकार की हरकत जो कांग्रेस के तथाकथित लोगों ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के इशारे पर की वो निंदा के काबिल है। मध्यप्रदेश आज विकास का मॉडल है। 2003 का मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था जो सड़क बिजली पानी के लिए परेशान था। पूरा मध्यप्रदेश अव्यवस्थित था और कानून व्यवस्था से लेकर के हर प्रकार का अव्यवस्था का दौर था। मध्यप्रदेश में शिवराज जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ने इसे विकसित राज्य बनाया है। उन्होन कहा कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीने के कार्यकाल में गरीबों का हक छीना और भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गए। लेकिन जनता सारी असलियत जानती है और 2023 के चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी।