MP पंचायत चुनाव 2021: आयोग ने इन रिटायर्ड IAS-SAS अधिकारियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

पंचायत चुनावों

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने मप्र पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election 2021) को लेकर लगाई गई याचिकाओं पर अब जबलपुर हाईकोर्ट को सुनवाई करने को कहा है, वही दूसरी तरफ  राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसमें भारतीय प्रशानिक सेवा (IAS) और राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के सेवानिवृत्त अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

राज्य निर्वाचन आयोग सचिव  बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि जिला मुरैना के लिए रविन्द्र कुमार मिश्रा भाप्रसे (से.नि.), जिला श्योपुर  रामप्रसाद भारती राप्रसे (से.नि.), जिला भिण्ड  नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी राप्रसे (से.नि.), जिला ग्वालियर  एम.के. अग्रवाल भाप्रसे (से.नि.), जिला शिवपुरी अरूण कुमार तोमर भाप्रसे (से.नि.), जिला दतिया विजय अग्रवाल राप्रसे (से.नि.), जिला गुना अरुण कुमार रावल राप्रसे (से.नि.), जिला अशोकनगर अशोक कुमार शर्मा भाप्रसे (से.नि.), जिला उज्जैन  डी.पी. तिवारी भाप्रसे (से.नि.), जिला नीमच श्री प्रकाश व्यास राप्रसे से (से.नि.), जिला रतलाम श्री अजय कुमार शर्मा भाप्रसे (से.नि.), जिला शाजापुर रामेश्वर गुप्ता राप्रसे (से.नि.)।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)