मप्र पंचायत चुनाव 2021: लापरवाही पर होगी कार्रवाई, 13 नवंबर को प्रशिक्षण, ये निर्देश जारी

Pooja Khodani
Published on -
पंचायत चुनाव 2021

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2021) की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है और नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में आचार संहिता लग सकती है। लेकिन इसके पहले जिले स्तर पर मप्र निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर चल रही है। एक तरफ 12 नवम्बर को वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वही दूसरी तरफ होशंगाबाद कलेक्टर ने चुनाव संबंधी समस्त जिला कार्यालय प्रमुखों को निर्देश जारी किए है। इसके अलावा भिंड कलेक्टर ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है और जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन 13 नवम्बर से 16 नवम्बर तक रखा गया है।

अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, ऐसा नहीं किया तो होगी कार्रवाई, निर्देश जारी

होशंगाबाद कलेक्टर (Hoshangabad Collector) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशो में कहा गया है कि निर्वाचन के लिए कर्मचारियों, वाहन एवं अन्य संसाधनो के सहयोग से ही पूर्ण किया जा सकता है। अत: निर्वाचन कार्य के लिए जब भी किसी कर्मचारी की आवश्यकता हो तो तत्काल उसे भारमुक्त किया जाए। समस्त कार्यालय प्रमुख अपने एवं अधीनस्थ कार्यालयों में उपलब्ध वाहनो की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराए।

यदि वाहन खराब है तो विभागीय मद से उनकी मरम्मत कराए। विभाग में पदस्थ समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी NIC के माध्यम से फ्रीज करावे। कार्यालय में उपलब्ध संसाधन जैसे कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, फोटो कापी मशीन की मांग निर्वाचन कार्यालय द्वारा करने पर तत्काल उपलब्ध कराए। निर्वाचन के दौरान कार्यालय से संबंधित शिकायतो और समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए तथा अभिमत सहित पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।

शिवराज कैबिनेट के इस फैसले से 181 गांवों और पटवारियों को मिलेगा लाभ

कलेक्टर सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया है कि निर्वाचन की सूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता (Code of conduct) प्रभावशील हो जाएगी। निर्वाचन अवधि के दौरान विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश प्रतिबंधित रहेंगे। ​समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया है कि जारी निर्देशो का समुचित पालन किया जाना सुनिश्चित करे, निर्वाचन संबंधी कार्य समयसीमा में पूर्ण कराए, लापरवाही एवं आदेशो की अवहेलना की स्थिति में निर्वाचन नियमों के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने स्तर से जारी निर्देशो से अवगत कराए।

भिण्ड उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बडोले ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) के आदेशानुसार जिला स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन 13 नवम्बर से 16 नवम्बर तक आयोजित किये जाएंगे।जिसके अन्तर्गत EVM की कमीशनिंग, फंक्षनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दो पालियों में 13 नवम्बर को प्रातः11 बजे से दोपहर 2 बजे एवं दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में होगा।इसीप्रकार नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति और समीक्षा तथा प्रतीक आवंटन EVM फंक्षनिंग का प्रशिक्षण 16 नवम्बर को प्रातः11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित किया जावेगा। सभी संबंधित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स निर्धारित दिनांक व समय तथा प्रशिक्षण स्थल प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।

पंच-सरपंच के निर्वाचन मतपत्र से कराये जायेंगे

इंदौर जिले में पंचायत चुनाव की व्यापक तैयारियां जारी है। जिले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला और जनपद सदस्यों का निर्वाचन EVM से होगा। पंच-सरपंच के निर्वाचन मतपत्र से कराये जायेंगे। जिले में EVM से वोटिंग की प्रक्रिया की समझाईश ग्रामीणों को देने के लिये व्यापक तैयारियां की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी बनाने के लिये मतदान की व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं की जानकारी आम मतदाताओं, जनप्रतिनिधियों एवं अभ्यार्थियों को दी जायेगी। जिले के पंचायतों की साधरण सभा की बैठकों, हाट बाजारों, मेलों, भीड़ वाले क्षेत्रों तथा आंगवाड़ियों में उपरोक्त जानकारियां देने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन EVM के संचालन की जानकारी विशेष रूप से मतदाताओं को दी जायेगी।

अधिकारियों के आदेश में संशोधन

भिंड कलेक्टर (Bhind Collector) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस ने पंचायत चुनाव 2021 को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन कर नियुक्ति आदेश जारी किया है।

  • जारी संशोदित आदेशानुसार जनपद पंचायत भिण्ड के लिए तहसीलदार भिण्ड  ममता शाक्य को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। इसके साथ ही नायब तहसीलदार उमरी  अरविन्द कुमार शर्मा, उपयंत्री लोक निर्माण उप संभाग क्र.2 अमर सक्सैना, उपयंत्री जल संसाधन क्र.1 भिण्ड  आरके यादव, उपयंत्री जल संसाधन भिण्ड  एसएस शर्मा, ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी भिण्ड  पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, पशु चिकित्सा सहायक नयागांव  गणेश शंकर मिश्रा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भिण्ड सुदर्षन सिंह भदौरिया, पशु चिकित्सक भिण्ड  शेखर सिंह चौहान एवं  अभिषेक यादव को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है।
  • जनपद पंचायत रौन के लिए नायब तहसीलदार रौन को  रामनिवास धाकड को रिटर्निंग ऑफीसर एवं नायब तहसीलदार मिहोना श्री राजेन्द्र कुमार मौर्य, सहकारिता निरीक्षक भिण्ड श्री राकेश शर्मा, उद्योग निरीक्षक  अनिल कुमार श्रीवास्तव, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन करन सिंह कुशवाह, पशु चिकित्सा सहायक मिहोना अतुल शर्मा को सहायक रिटर्निंग ऑॅफीसर नियुक्त किया गया है।
  • जनपद पंचायत लहार के लिए नायब तहसीलदार लहार  आशीष अग्रवाल को रिटर्निंग ऑफीसर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लहार अविलेश कुमार सिंह, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा लहार  आनंद सिंह चौहान, उपयंत्री उमेश तिवारी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी असवार उदयवीर चौहान, पशु चिकित्सक लहार  मनोज कुमार शर्मा, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग लहार  सतीष कुमार, पशु चिकित्सक आलमपुर  पवनकुमार राजपूत एवं उपयंत्री शाखा नहर लहार  एससी माहौर को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर होंगे।
  • रिजर्व में जिन ARO को रखा गया है उनमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लहार  सुभाष चंद्र दीक्षित, उपयंत्री आरईएस भिण्ड  जितेद्र तोमर, उपयंत्री  राजेन्द्र जैन, उपयंत्री दीपक गर्ग, उपयंत्री  कपिल कुमार, ग्रामीण विस्तार अधिकारी लहार संतोष सिंह कौरव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अटेर  भारत सिंह भदौरिया, सुरेश कुमार शर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मेहगांव  अशोक कुमार चतुर्वेदी,  रणजीत सिंह कुशवाह, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गोहद  दिनेशबाबू शर्मा एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रौन राकेश कुमार गुप्ता रिजर्व में रहेंगे।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News