MP पंचायत चुनाव का रास्ता साफ : थ्री लेयर टेस्ट के साथ होंगे चुनाव, SC के निर्णय के बाद शुक्रवार को बड़ी बैठक!

पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के सुप्रीम निर्णय के बाद एक ऑफिसर मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (MP Panchayat election) का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि 3 Layer Test के बिना मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (panchayat chunav) आयोजित नहीं होंगे। वही माना जा रहा है कि थ्री लेयर टेस्ट की रिपोर्ट ही जल्द से जल्द प्रदेश में पंचायत चुनाव आयोजित करवाए जा सकते हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद आ पंचायत चुनाव की गेंद वापस से सरकार के पाले में आ गई है। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि 4 से 5 महीने में एक बार फिर से प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो जाएगी।

दरअसल प्रदेश के त्रिस्तरीय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए थ्री लेयर टेस्ट रिपोर्ट के साथ आरक्षण को लागू करने सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। दरअसल कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को आदेश दिया कि स्थानीय निकाय चुनाव में OBC के लिए Reservation में ट्रिपल टेस्ट नियम का पालन करना होगा। OBC Reservation शिवराज सरकार पहले ही अपना मत स्पष्ट कर चुकी है। शिवराज सरकार ने कहा है कि बिना ओबीसी आरक्षण के प्रदेश में पंचायत के चुनाव आयोजित नहीं करवाया जाएंगे। ऐसी स्थिति में एक बार फिर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi