MP News : प्रदेश के पुलिसकर्मियों को मिलेगा लाभ, 1 मार्च 2022 से शुरू होगी व्यवस्था, आदेश जारी

Kashish Trivedi
Published on -
PHQ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) द्वारा प्रदेश के पुलिस (MP policemen) के अधिकारी कर्मचारियों (Policemen) को राहत दी जाएगी। अधिकारी कर्मचारियों के सीयूजी सिम (CUG Sim) के टैरिफ प्लान (Tariff Plan) में बदलाव किया गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों के सीयूजी सिम में इंटरनेट के डाटा (Internet Data) को दुगना किया जाएगा। हालांकि इसके साथ ही एसएमएस (SMS) की सुविधा को आधा कर दिया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक ISD कॉल के समय सीमा को अनलिमिटेड किया गया है। साथ ही सीयूजी नंबर पुलिसकर्मियों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा पूर्व व्रत रखी गई है। साथ ही लोकल कॉल अनलिमिटेड (Local Call Unlimited) किए गए हैं। वही यह सुविधा पुलिस कर्मियों को 1 मार्च से उपलब्ध कराई जाएगी।

 HC का बड़ा एक्शन, लापरवाह कर्मचारियों पर लगाया 1 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना, आदेश जारी

नई व्यवस्था के तहत 1 वर्ष 2022 से पुलिसकर्मियों के लिए लागू होने वाली स्कीम में प्रत्येक माह मिलने वाले 30 GB डाटा को बढ़ाकर 60 GB प्रतिमाह किया गया है। इसके साथ ही इस SMS को हटा कर 100 SMS किया गया है। जबकि CUG नंबर पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी गई है जबकि STD कॉल की समय सीमा को 50000 सेकंड से बढ़ाकर अनलिमिटेड किया गया है।

जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 79 हजार से अधिक सीयूजी सिम शामिल है। वही SMS की संख्या को घटाने के बाद अब जिला पुलिस इकाई द्वारा संचार मुख्यालय को पत्र लिखा गया। जिसमें इसके तहत सीमा को लेकर चर्चा की गई है। प्रदेश के लाखों पुलिसकर्मियों सहित अधिकारी कर्मचारियों को सीयूसी सिम के टेली प्लान का लाभ मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News