भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आगामी चुनावों से पहले मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से चल रहा है। अब बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कमलनाथ ने इंदौर भोपाल और सागर के महापौर के टिकट समेत आठ टिकट बेच दिए हैं। कांग्रेस इस मामले में वाजपेयी के खिलाफ मानहानि का नोटिस देने और उन्हें मानसिक रूप से पीड़ित होने की बात कह रही है।
MP में लापरवाही पर एक्शन, प्रधान आरक्षक समेत 8 निलंबित, 1 लाइन अटैच, 2 को नोटिस जारी
मध्यप्रदेश में इन दिनों नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के फॉर्म भरे जा रहे हैं। दोनों ही पार्टियां जोर शोर से चुनाव की तैयारी में लगी हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेश बाजपेई ने ट्वीट करके कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि “कमलनाथ ने इंदौर महापौर का टिकट 5 करोड़, भोपाल का 3:50 करोड़ और सागर का तीन करोड़ पर में बेच दिया है। आठ महापौर के टिकट बिक चुके हैं। शेष की बोली जारी है। कांग्रेस में टिकट की सेल लगी है। नगर पालिका अध्यक्ष के रेट 15 तारीख के बाद खोले जाएंगे। तब तक पार्षद भी अपना नाम नोट करा सकते हैं।”
Mandi bhav: 8 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
बाजपेयी ने लिखा है “पहले आओ बिक जाओ की तर्ज पर निर्णय होंगे।” वहीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने डॉक्टर हितेश वाजपेयी पर मानसिक पक्षाघात से पीड़ित होने और पार्टी में उनकी उपेक्षा होने की बात कही है। के के मिश्रा का कहना है कि वाजपेयी प्रदेश की मान्य राजनीतिक परंपराओं के खिलाफ लगातार अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं। कमलनाथ के खिलाफ किए गए ट्वीट को लेकर कांग्रेस उन्हें मानहानि का नोटिस देने जा रही है।
खबर जबरदस्त: कमलनाथ ने इंदौर 5 करोड़, भोपाल 3.5 करोड़, सागर 3 करोड़ : 8 महापौर टिकट बिक चुके हैं, केवल सूची जारी होना है।
कांग्रेस मे टिकट की सेल लगी है, पर शपथ पत्र सावधानी हेतु भरवाए जा रहे हैं।
😅🙏✌️(नोट: जल्दी करें कुछ नगर निगम ही बाकी हैं)@ChouhanShivraj @vdsharmabjp
— Dr.Hitesh Bajpai MBBS (@drhiteshbajpai) June 8, 2022
*कांग्रेस की आवश्यक सूचना:*
नगर पालिका अध्यक्ष हेतु रेट 15 तारीख बाद खोले जाएंगे।
तब पार्षद भी अपना अपना दाम नोट करा सकते हैं।*नोट: पहले आओ बिक जाओ की तर्ज पर निर्णय होंगे।*@ChouhanShivraj @vdsharmabjp @INCIndia @dhananjaybpl @PrabhuPateria @nitendrasharma2 @sudhirdandotiya
— Dr.Hitesh Bajpai MBBS (@drhiteshbajpai) June 8, 2022
डॉ. हितेश बाजपेयी BJP में अपनी उपेक्षा से ग्रसित होकर लगता है "मानसिक पक्षाघात" से पीड़ित हो गए हैं,यही वजह है कि वे प्रदेश की मान्य राजनैतिक परम्पराओं के खिलाफ लगातार अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं,ताजा ट्वीट को लेकर उन्हें मानहानि का नोटिस दिया जा रहा है। @LokendraParasar pic.twitter.com/p3WBduGi75
— KK Mishra (@KKMishraINC) June 8, 2022