आज से रतलाम से होकर जाएगी ये एसी स्पेशल ट्रेन, जून में भी चलेगी 2 स्पेशल, इन जिलों को लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, वंदे भारत के समय में संशोधन

mp rail news

MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। आज 22 मई से वलसाड़ से जम्मूतवी के बीच च एसी स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है जो 26 जून तक हर सोमवार को चलेगी। रेल मंत्रालय ने गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस को आज  से ईशानगर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस आज ईशानगर स्टेशन पर सुबह 11.02 बजे पहुंचकर, महाराज छत्रसाल स्टेशन पर सुबह 11.24 बजे पहुंचकर, 11.26 भजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। ईशानगर स्टेशन पर ठहराव दिए जाने के कारण महाराज छत्रसाल स्टेशन (छतरपुर) पर इस गाड़ी की समय-सारणी में संशोधन किया गया है।

एसी स्पेशल ट्रेन का रूट-शेड्यूल

  1. वलसाड़ से जम्मूतवी एवं जम्मूतवी से उधना के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल सुपरफास्ट एसी ट्रेन का परिचालन पेशल किराया के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09097 वलसाड जम्मूतवी स्पेशल सुपरफास्ट एसी ट्रेन 22 मई से 26 जून, 2023 तक वलसाड से प्रति सोमवार को 00.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन ( 07.25/07.35 सोमवार) होते हुए मंगलवार को 08.35 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 09098 जम्मूतवी उधना स्पेशल सुपरफास्ट एसी ट्रेन 23 मई से 27 जून,तक जम्मूतवी से प्रति मंगलवार को 23.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(22.38/22.48 बुधवार) होते हुए गुरुवार को 05.30 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
  3. गाड़ी संख्या 09097 का नवसारी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरगंज, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट एवं पठानकोट स्टेशनों पर व 09098 का पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधिआना, अंबाला, दिल्ली सफदरगंज, मथुरा जंक्शन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा एवं सूरत स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
  4. इस ट्रेन में 11 थर्ड एसी इकोनामी कोच एवं 06 एसी चेयरकार कोच रहेंगे।

वंदे भारत ट्रेन के समय में संशोधन, 18 सितंबर से नया शेड्यूल लागू

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली मप्र की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर ताजा अपडेट है। 18 सितंबर से वंदे भारत का वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट पर समय बदल जाएगा। रेल मंत्रालय द्वारा 18 सितंबर से गाड़ी संख्या 20171/20172 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव समय में वृद्धि करते हुए संशोधित समय-सारणी के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है।यह ट्रेन वर्तमान में इस रेल खंड में 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)