यात्रीगण ध्यान दें! नए साल में मध्य प्रदेश से होकर जाने वाली 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रहेंगी निरस्त, टिकट बुक करने से पहले चेक कर लें ताजा स्टेटस

mp rail news

MP Railway/Indian Railway : मध्य प्रदेश बिहार समेत कई राज्यों के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। नई रेलवे लाइन बिछाने और कई रूटों पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते 3 दर्जन ट्रेनों को 29 दिसंबर से 14 जनवरी तक अलग अलग दिनों के लिए कैंसिल कर दिया गया है। यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 नंबर पर संपर्क कर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर मोबाइल पर गाड़ी का सही स्टेटस चेक करने के बाद ही टिकिट बुक करें।

जनवरी में निरस्त रहने वाली ट्रेनें

  •  गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 1 और 08 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से। गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 5 और 12 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन को निरस्त रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 22353 पटना-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 4 और 11 जनवरी अपने प्रारंभिक स्टेशन से। गाड़ी संख्या 22354 एसएमविटी बेंगलुरु- पटना एक्सप्रेस 7 और 14 जनवरी 2024 को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसम्बर 2023, 6 और 13 जनवरी 2024 को । गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 1 , 8 और 15 जनवरी 2024 को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल 3 और 10 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त ।गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 5  और 12 जनवरी को निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 4 और 11 जनवरी  और गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 7  और 14 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 5 और 12 जनवरी  और गाड़ी संख्या 03242 एसएमविटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 7 और 14 जनवरी को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 3 और 10 जनवरी और गाड़ी संख्या 03246 एसएमविटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 5 और 12 जनवरी और गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 4 और 11 जनवरी 2024 को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12719 हैदराबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस 1 जनवरी और 3 जनवरी और हैदराबाद सुपर फास्ट ट्रेन 29 दिसंबर और 3 जनवरी को जयपुर से कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या वाराणसी गांधीनगर एक्सप्रेस ट्रेन 22467-68 को 3-4 जनवरी , गाड़ी संख्या वाराणसी इंदौर एक्सप्रेस 20415-16 को 31 दिसंबर और 1 जनवारी, गाड़ी संख्या इंदौर से वाराणसी ट्रेन 20413-14 28, 29 दिसंबर, 2, 3, 4 और 5 जनवरी को।
  • फिरोजपुर छावनी-मण्डपम एक्सप्रेस (20973-74) 30 दिसंबर और 2 जनवरी 2024,नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस (22175-76 ) 28, 29 दिसंबर फिर 4 और 5 जनवरी 2024 और इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19313-14) 1 जनवरी, 3 जनवरी और 5 जनवरी को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 11703 रीवा एक्सप्रेस 31 दिसंबर, 2 जनवरी और 4 जनवरी को, 11704 रीवा एक्सप्रेस 1 जनवरी, 3 जनवरी और 5 जनवरी, जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल 02133-34 को 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त। ट्रेन नंबर 07115-16 हैदराबाद से जयपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस स्पेशल 29 दिसंबर और 31 दिसंबर को।
  • गाड़ी संख्या 04715-16 बीकानेर से साईं शिर्डी नगर एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर और 31 दिसंबर, गाड़ी संख्या 09715-16 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर और 2 जनवरी को अपने सोर्स स्टेशन से कैंसिल किया गया है।

नोट- यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 नंबर पर संपर्क कर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News