यात्री कृपया ध्यान दें! उज्जैन-भोपाल-जबलपुर से अगस्त अंत तक चलेंगी ये स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनें, कई ट्रेनें रद्द, 2 की अवधि बढ़ाई, देखें रूट शेड्यूल

indian railway

MP Rail News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगस्त में एक दर्जन सुपरफास्ट और स्पेशल ट्रेनें जारी रहेंगी, जिससे कई जिलों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। वही इंदौर-चंड़ीगढ़ एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी, जिसकी शुरूआत 4 अगस्त से हो चुकी है।वही जबलपुर उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की अवधि बढ़ा दी गई है। इसके अलावा नान इंटरलाकिंग की वजह से 15 अगस्त से कई ट्रेन प्रभावित होगी।जबलपुर रुट की 6 ट्रेनों को अगस्त अंत तक रद्द भी किया गया है।  इन सभी ट्रेनों के रूट और शेड्यूल की जानकारी नीचे दी गई है।

इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हफ्ते में 2 बार

उत्तर रेलवे ने इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को अगस्त से सप्ताह में 2 दिन चलाने का फैसला लिया है। गाड़ी नंबर 19307/19308 इंदौर-चंडीगढ़- इंदौर एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चलेगी। 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हर गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी, जिसकी वापसी शनिवार को होगी। यह गाड़ी सुबह साढ़े 5 बजे इंदौर से चलकर अगले दिन सुबह 4 बजे अंबाला कैंट और सुबह 5 बजे चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।वहीं गाड़ी संख्या 19308 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन शाम साढ़े 4 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से रवाना होगी, जो शाम सवा 5 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।अगले दिन दोपहर बाद 3.20 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन के ठहराव, आगमन व प्रस्थान समय तथा कोच कंपोजिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

  1. गाड़ी संख्या 11901-11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा एक्सप्रेस 15 से 18 अगस्त तक रद्द रहेगी।
  2. 18 अगस्त को गाड़ी संख्या 12279-12280 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस को ग्वालियर तक संचालित किया जाएगा।
  3. 15 से 18 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर, गाड़ी संख्या 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा, गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग, गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा, गाड़ी संख्या 11078 जम्मूतवी-पुणे, गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ और गाड़ी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग 10 से 50 मिनट तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ग्वालियर के बीच रेगुलेट की जाएंगी।

जबलपुर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि भी बढ़ी

जबलपुर से जम्मू होकर ऊधमपुर जाने वाली ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई है। अब यह गाड़ी आगामी दिनांक 29 अगस्त तक चलती रहेगी।गाड़ी संख्या 01449 जबलपुर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त तक तथा गाड़ी संख्या 01450 उधमपुर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त तक अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।बता दे कि यह ट्रेन साप्ताहिक है, जो जबलपुर स्टेशन से सप्ताह में एक दिन मंगलवार को ऊधमपुर के लिए रवाना होती है।

25 अगस्त तक ये ट्रेनें रद्द

  1.  25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  2.  26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  3.   24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  4. 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  5.  12 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  6.  13 अगस्त से 27 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

अगस्त तक चलेंगी ये सुपरफास्ट/स्पेशल ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त तक (शुक्रवार) को दानापुर स्टेशन से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 1 बजे एसएमवी बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 03242 एसएमवी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल 27 अगस्त तक (रविवार) को एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन से रात 11:25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 11:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। यह
  3. गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, पेराम्बूर।
  4. गाड़ी संख्‍या09303 उज्‍जैन गुना स्‍पेशल ट्रेन 28 अगस्‍त 2023 तक प्रति रविवार एवं सोमवार को चलेगी।
  5. गाड़ी संख्‍या 09304 गुना उज्‍जैन स्‍पेशल ट्रेन29 अगस्‍त, 2023 तक प्रति सोमवार एवं मंगलवार को चलेगी।
  6. गाड़ी संख्‍या 09305 उज्‍जैन भोपाल स्‍पेशल ट्रेन 28 अगस्‍त, 2023 तक उज्‍जैन से प्रति रविवार एवं सोमवार को चलेगी।
  7. गाड़ी संख्‍या 09306 भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल ट्रेन  29 अगस्‍त 2023 तक भोपाल से प्रति रविवार एवं सोमवार को किया जाएगा।
  8. दोनों तरफ से मक्सी, शुजालपुर, सिहोर, संत हिरदाराम नगर में ठहराव देगी।इन स्पेशल ट्रेन में छह शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, दो एसएलआर एवं डी सहित 12 कोच रहेंगे।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News