MP रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, इन 8 ट्रेनों के रूट बदले, भोपाल-जबलपुर से जाने वाली 5 ट्रेनें रद्द, 2 में एक्स्ट्रा कोच, 2 में अवधि बढ़ी, जानें शेड्यूल

Pooja Khodani
Published on -

MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भोपाल, जबलपुर और सिंगरौली के रास्ते जाने वाली 3 ट्रेनें 28 जून तक निरस्त कर दी गई है।वही 8 ट्रेनों के रूट बदला गया है।इसके अलावा  इन्दौर-पुरी एक्सप्रेस में आज मंगलवार को अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इधर, जबलपुर-बांद्रा टर्मिनन स्पेशल की अवधि बढ़ा दी गई है  जो अब 30 सितंबर तक चलेगी

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  1. गाड़ी संख्या नंबर 22165-66 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस, भोपाल से 21 से 24 जून एवं सिंगरौली से 22 से 27 जून तक निरस्त रहेगी।
  2. जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नंबर 11651, ट्रेन 11652 को 18 से 28 जून की अवधि के मध्य निरस्त किया है।
  3. सिंगरौली से चलने वाली ट्रेन नंबर 12167 को 25 जून को सिंगरौली से चलकर कटनी मार्ग से निजामुद्दीन नहीं ले जाया जाएगा।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

  1. गाड़ी संख्या नंबर 13025-26 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस हावड़ा से  26 जून तक और 21 जून को दोनों तरह से अपने निर्धारित मार्ग के बजाए गढ़वा रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज, छिवकी कटनी मुड़वारा से होकर चलेगी।
  2. गाड़ी संख्या नंबर 18009-10 अजमेर संतरागाछी एक्सप्रेस, अजमेर से 25 जून तक और संतरागाछी से 23 जून को दोनों तरह से अपने निर्धारित मार्ग के बजाए कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी।
  3. गाड़ी संख्या नंबर 19413-14 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, अहमदाबाद से बुधवार 21 जून और कोलकाता से 24 जून को दोनाें तरह से अपने निर्धारित मार्ग के बजाए कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी।
  4. गाड़ी संख्या नंबर 19607-08 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, कोलकाता से 22 जून को और मदार से  26 जून तक दोनों तरह से अपने निर्धारित मार्ग के बजाए गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

इन्दौर-पुरी एक्सप्रेस में आज से लगेगा एक्स्ट्रा कोच

गाड़ी संख्या 20917/20918 इन्दौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस में दिनांक आज मंगलवार 20 जून को तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में 22 जून को प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा।

जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल अब 30 सितंबर तक चलेगी

  1. जबलपुर से बांद्रा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02134/02133 की समयावधि को रेलवे ने बढ़ा दिया है। यह ट्रेन अब 30 सितंबर तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 02134 जबलपुर–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 29 सितंबर 2023 तक हर शुक्रवार को अपने पहले से तय समय पर चलेगी। इधर ट्रेन नंबर 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 30 सितंबर तक हर शनिवार को चलाया जाएगा।
  2. गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 24 जून तक तथा गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।
    यह ट्रेन रास्ते में एमपी के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना स्टेशनों पर हॉल्ट लेती है।

 

नोट : यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस और 139 नंबर पर कॉल करके से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News