भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Railway News) के लिए खुशखबरी है। गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 4 नवंबर से शुरू हो गया है, जो 27 जनवरी 2023 तक रहेगा। वही गाड़ी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल आज 6 नवंबर से चलेगी, जिसका संचालन 29 जनवरी 2023 तक जारी रहेगा। भोपाल मंडल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
नवंबर में ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक।
- 22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन 10 से 17 नवंबर तक।22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक।
- 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 9 से 17 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 19 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन 12 एवं 16 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 15 और 17 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 06603/06604 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक रद्द।
- 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 10 और 17 नवंबर को निरस्त रहेगी।18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन 12 और 19 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 7 एवं 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन 10 एवं 17 नवंबर को
- 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 12 नवंबर को निरस्त रहेगी।20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।
- 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 11 नवंबर को नहीं दौड़ेंगी। 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 20471 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी। 20472 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 02181 रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को।02182 उदयपुर सिटी-रीवा स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को नहीं चलेगी।18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर नहीं चलेगी।
- 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन 11 एवं 15 नवंबर को नहीं दौड़ेगी।22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 12 एवं 16 नवंबर को नहीं चलेगी।
- 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 11, 12 और 15 नवंबर को निरस्त रहेगी।20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन 12, 13 और 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को।22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को।
इन ट्रेनों के रूट बदले
- 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11, 13 और 16 नवंबर को वाया कटनी साउथ-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर गुजरेगी।
- 11466 जबलपुर-वैरावल एक्सप्रेस 11, 14 और 18 नवंबर को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर।
- 11465 वैरावल-जबलपुर एक्सप्रेस 12 और 14 नवंबर को वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर।
- 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 10 से 17 नवंबर तक वाया कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर।
- 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 11 से 18 नवंबर तक वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ओहान-सतना-कटनी होकर।
- 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 16 और 17 नवंबर को कटनी मुड़वारा-बीना मालखेड़ी-बीना-महादेवखेड़ी होकर जाएगी।
- 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 16 एवं 17 नवंबर को महादेवखेड़ी-बीना-बीना मालखेड़ी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
- दुर्ग, नागपुर, भोपाल होकर भगत की कोठी जाने वाली ट्रेन न. 20843 सोमवार और मंगलवार को बिलासपुर से न्यू कटनी जंक्सन, जबलपुर, इटारसी, भोपाल होकर भगत की कोठी जाएगी।
इनमें लगेंगे अतिरिक्त कोच
- 12251 यशवंतपुर – कोरबा एक्सप्रेस में यह सुविधा यशवंतपुर से 30 दिसंबर से मिलेगी।
- 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में कोरबा से एक से जनवरी से यह ट्रेन अतिरिक्त एसी कोच के साथ चलेगी।
- 22647 कोरबा-कोधावेली एक्सप्रेस में 09, 12, 16, 19 एवं 23 नवंबरको और 22648 कोधावेली – कोरबा एक्सप्रेस में 14, 17, 21, 24 एवं 28 नवंबर को उपलब्ध रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 30 नवंबर तक ।गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में 2 दिसंबर तक स्लीपर कोच ।
- गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस में 30 नवंबर तक व गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस में 1 दिसंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक कोच लगा रहेगा।