भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रेल यात्री कृपया (Indian Railways IRCTC) ध्यान दें…मध्य प्रदेश (MP Rail News) के रेल यात्रियों (Railway Passengers) के लिए काम की खबर है, घर से निकलने से पहले ट्रेन की ताजा अपडेट चेक कर लें। रेलवे ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के चलते पश्चिम मध्य रेल जोन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।वही कई ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्ति कोच लगाए जा रहे है।
MP New DGP: सुधीर सक्सेना बने मप्र के नए डीजीपी, गृह विभाग का आदेश जारी
इसके अलावा पमरे की लगभग 55 ट्रेनों में लगने वाले जनरल कोच में जल्द जनरल टिकिट की सुविधा मिलेगी। जबलपुर मंडल की 27 ट्रेनों में 128 जनरल कोच, भोपाल मंडल की 16 ट्रेनों में 71 जनरल कोच और कोटा मंडल की 12 ट्रेनों में 55 जनरल कोच में जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे।यात्रियों को सलाह दी जाती है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ली जा सकती है।
आज से 10 मार्च तक ये ट्रेनें रद्द
- आज 04 मार्च एवं 08 मार्च, को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस और शनिवार 05 एवं 09 मार्च, को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।यह गाड़ी पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह और सागर स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- आज 04 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 04 एवं 06 मार्च को नौतनवा से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।यह गाड़ी पमरे के कटनी और सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- 08 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18247 बिलासपुर -रीवा एक्सप्रेस और 09 मार्च को रीवा से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18248 रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 06 मार्च को बीकानेर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस और 09 मार्च को पुरी से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।यह गाड़ी पमरे के सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- शनिवार 05 मार्च को उदयपुर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 06 मार्च को शालीमार से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।यह गाड़ी पमरे के कोटा, बारां, गुना, मालखेड़ी, सागर, दमोह और कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- रविवार 06 व 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस और 07 व 09 मार्च को कानपुर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 06 मार्च को पुरी से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।यह गाड़ी पमरे के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर और कटनी साउथ स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 मार्च को और गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 और 13 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 14 मार्च तक और वापसी में गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 15 मार्च तक कटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
- 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 10 मार्च को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।यह गाड़ी पमरे के कटनी मुड़वारा और सागर स्टेशनों से गुजरती है।
- 09 मार्च को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18258 चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस ।08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।09 मार्च को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
- गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में उदयपुर से शनिवार से 05 मार्च से 26 मार्च 2022 तक कोच लगेंगे।
- गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालिमार एक्सप्रेस में उदयपुर से 05 मार्च से 26 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 20972 शालिमार-उदयपुर एक्सप्रेस में 06 मार्च से 27 मार्च 2022 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।
- गाड़ी संख्या 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस में उदयपुर से 07 मार्च से 28 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 19616 कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में 10 मार्च से 31 मार्च 2022 तक दो थर्ड एसी के कोच लगेंगे।
- गाड़ी संख्या 19602न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर एक्सप्रेस में 07 मार्च से 28 अप्रैल 2022 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 स्लीपर श्रेणी के कोच लगेंगे।
- गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस में मदार जंक्शन से 07 मार्च से 28 मार्च 2022 तक तथा
- गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस में 10 मार्च से 31 मार्च 2022 तक एक सामान्य श्रेणी के कोच लगेगा।