MP: जबलपुर से होकर जाएगी ये विशेष ट्रेन, आज 9 ट्रेनें रद्द, 4 के रूट में बदलाव, देखें शेड्यूल

mp train news

MP Rail News : मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Railway News) के लिए अच्छी खबर है। काशी तमिल सगमम की पहली ट्रेन आज शुक्रवार जबलपुर से होकर जाएगी। रामेश्वरम से बनारस की ओर जाने वाली काशी तमिल संगमम ट्रेन (गाड़ी संख्या 22535) 18 नवंबर को दोपहर 15.35 बजे जबलपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।इसके बाद यह ट्रेन कटनी स्टेशन पर शाम 16.55 बजे एवं सतना स्टेशन पर शाम 18.20 बजे होते हुए बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में 21 स्टेशनों पर रुकेगी।

आज यह ट्रेनें रद्द

  • 06603/06604 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन आज 18 नवंबर को रद्द।
  • 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन आज 18 नवंबर।
  • 22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन आज 18 नवंबर को रद्द।
  • 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन 12 और 19 नवंबर को निरस्त रहेगी।
  • 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर को नहीं चलेगी।
  • ।19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर को।

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

  • गाड़ी संख्या 12669 चैन्नई-छपरा गंगाकावेरी एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार 19 नवंबर से 12 दिसंबर 2022 तक (08 ट्रिप) वाया प्रयागराज-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी जंक्शन होते हुए परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12166 गोरखपुर-एलटीटी रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन आज 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक (12 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से वाया वाराणसी जंक्शन-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज होते हुए परिवर्तित मार्ग से यानी दोनों दिशाओं में जंघई और भदोही नहीं जाएगी।
  • 11466 जबलपुर-वैरावल एक्सप्रेस आज 18 नवंबर को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर।
  • 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस आज 18 नवंबर तक वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ओहान-सतना-कटनी होकर।
  • यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर गुजरती है।

नोट : यात्रियों से निवेदन है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)