भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है।बीना-भोपाल-बीना एक्सप्रेस मेमू फिर शुरू हो गई है। यह मंडीबामोरा, गंजबासौदा, गुलाबगंज, विदिशा, सांची स्टेशन पर रुकते हुए दोपहर 1ः14 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी तरह भोपाल-बीना के लिए मेमू एक्सप्रेस दोपहर 2 बजे चलेगी और शाम 5 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी।
वही सोमवार से 19817/19818 रतलाम-आगराफोर्ट/यमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस के ठहराव समय को 02 से 05 मिनट किया जा रहा है। 19817 रतलाम-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का नीमच स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान सुबह 11ः30/11ः35 व 19818 यमुना ब्रिज-रतलाम एक्सप्रेस का नीमच स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान दोपहर 12ः30/12ः35 बजे होगा।
इसके अलावा ट्रेन 09185-09186 मुंबई सेंट्रल-छपरा-मुंबई सेंट्रल में अब तीन के स्थान पर चार थर्ड एसी एवं एक सेकंड एसी का कोच लगेगा। यह सुविधा 2 जुलाई से लागू हो गई है। 12853/12854 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस शनिवार से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ चल रही है।
इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए
- पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल अंतर्गत मंदसौर होकर गुजरने वाली 2 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन और भिवानी-बांद्रा टर्मिनस के फेरे बढ़ाए गए हैं।
- ट्रेन 09067 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अब 25 जुलाई तक प्रति सोमवार बांद्रा टर्मिनस से चलेगी।
- वहीं ट्रेन 09068 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 26 जुलाई तक प्रति मंगलवार उदयपुर सिटी से चलेगी।
- ट्रेन 09185 मुंबई सेंट्रल-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 30 जुलाई तक प्रति शनिवार मुंबई सेंट्रल से और ट्रेन 09186 छपरा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 31 जुलाई तक प्रति रविवार को छपरा से चलेगी।
- ट्रेन 09013 ऊधना-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस 26 जुलाई तक प्रति मंगलवार को ऊधना और ट्रेन 09014 बनारस-ऊधना स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 27 जुलाई तक प्रति बुधवार बनारस से चलेगी।
- ट्रेन 09007 बांद्रा टर्मिनस-भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस 28 जुलाई तक प्रति गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। ट्रेन 09008 भिवानी-बोरीवली स्पेशल एक्सप्रेस 29 जुलाई तक प्रति शुक्रवार भिवानी से चलेगी।
- ट्रेन 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस 26 अगस्त तक प्रति शुक्रवार सूरत से चलेगी। ट्रेन 09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस 27 अगस्त तक प्रति शनिवार सूबेदारगंज से चलेगी।
ये ट्रेनें रद्द
- नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस – आज सोमवार 04 जुलाई तक
- सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस – बुधवार 06 जुलाई तक
- रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस –बुधवार 06 जुलाई तक
- भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस – सोमवार 04 व 07 जुलाई
- एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस – बुधवार 06 और 09 जुलाई
- पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस – मंगलवार 05 , 07 जुलाई
- एलटीटी-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – सोमवार 04 एवं 10 जुलाई
- एनटीटी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस –मंगलवार 05 जुलाई
- बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – सोमवार 04 और 05 जुलाई
- बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – आज 03, 05, 10 व 12 जुलाई
- 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस 8 जुलाई को निरस्त।
- 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस 4 और 11 जुलाई।
- 22468 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस 7 और 14 जुलाई।
- 224667 वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस 6 और 13 जुलाई
- 19306 कामाख्या डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 3 और 10 जुलाई।
- 19305 डा. आंबेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस 3 और 7 जुलाई।
नोट- यात्रियों को सलाह दी जाती है कि घर से निकलने से पहले अधिक जानकारी के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 पर कॉल कर जानकारी लें लें।