भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने आगामी त्योहारों को देखते हुए 14 साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रक्षाबंधन के लिए भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा और अगरतला के लिए 14 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलेंगी।ये ट्रेन 4 अगस्त से 29 सितंबर के बीच 9 फेरे लगाएगी।
ये 14 ट्रेनें चलेंगी
- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त से 29 सितंबर तक हर गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे से।
- गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 7 अगस्त से 2 अक्टूबर तक हर रविवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर 3 बजे से।
- गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त से 19 अगस्त तक (तीन ट्रिप) हर शुक्रवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से।
- गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 अगस्त से 20 अगस्त तक (तीन ट्रिप) हर शनिवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से।
- गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 अगस्त एवं 14 अगस्त (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे से।
- गाड़ी संख्या 02180 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 अगस्त एवं 15 अगस्त (सोमवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से।
- गाड़ी संख्या 02184 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अगस्त एवं 16 अगस्त (मंगलवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से।
- गाड़ी संख्या 02183 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त एवं 17 अगस्त (बुधवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से।
- गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे से।
- गाड़ी संख्या 02178 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त (रविवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से
आज से इन ट्रेनों के बढेंगे फेरे
- ट्रेन 09013 ऊधना-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस 26 जुलाई तक प्रति मंगलवार को ऊधना ।
- ट्रेन 09014 बनारस-ऊधना स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 27 जुलाई तक प्रति बुधवार बनारस से चलेगी।
- ट्रेन 09007 बांद्रा टर्मिनस-भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस 28 जुलाई तक प्रति गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी।
- ट्रेन 09008 भिवानी-बोरीवली स्पेशल एक्सप्रेस 29 जुलाई तक प्रति शुक्रवार भिवानी से चलेगी।
- गाडी संख्या 09067 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अब 25 जुलाई तक प्रति सोमवार बांद्रा टर्मिनस से चलेगी।
- ट्रेन 09068 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 26 जुलाई तक प्रति मंगलवार उदयपुर सिटी से चलेगी।
- ट्रेन 09185 मुंबई सेंट्रल-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 30 जुलाई तक प्रति शनिवार मुंबई सेंट्रल ।
- ट्रेन 09186 छपरा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 31 जुलाई तक प्रति रविवार को छपरा से चलेगी।
दतिया में रुकेगी ये तीन जोड़ी ट्रेनें
- ग्वालियर-झांसी सेक्शन में स्थित दतिया स्टेशन में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित ज्योति स्नान पर्व को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से आने जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव दतिया स्टेशन पर दिया जाएगा।
- इसमें रायगढ़-निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस , विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस और छिंदवाड़ा-दिल्ली सराई रोहिल्ला-छिंदवाड़ा पतालकोट एक्सप्रेस का दो मिनट का अस्थायी ठहराव दतिया स्टेशन में रहेगा।
ये ट्रेनें रद्द, फेरे बढ़े
- 25 जुलाई को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 26 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 11754 इतवारी-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- जबलपुर से रवाना होने वाली तीन गाडियों जबलपुर-पुणे, जबलपुर-कोयम्बटूर और रीवा-जबलपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेनों अब सितंबर तक चलाया जाएगा, पहले यह जुलाई तक ही चलाई जानी थी।
- जबलपुर से हर शुक्रवार को कोयम्बटूर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 02198 अब 29 जुलाई को चलने वाली थी, इसे अब 30 सितम्बर तक चलाया जाएगा।
- रीवा स्टेशन से चलकर सतना, कटनी, जबलपुर से इटारसी होकर प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली रीवा मुंबई गाडी संख्या 02187 भी 28 जुलाई तक चलनी थी। अब यह ट्रेन 29 सितम्बर तक चलेगी।
- मुंबई से आने वाली 30 सितम्बर तक निरंतर जारी रहेगे।वहीं कोयम्बटूर से जबलपुर आने वाली ट्रेन 3 अक्टूबर और जबलपुर से पुणे जाने वाली ट्रेन अब 25 सितम्बर तक चलेगी। वहीं पुणे से आने वाली ट्रेन 26 सितम्बर तक चलाई जाएगी।