भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है। 9 सितंबर से जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। वही जबलपुर से पुणे जाने वाली जबलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन को 25 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने जबलपुर से पुणे जाने वाली स्पेशल गाड़ी नं. 02132 की समयावधि को 25 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। वहीं, पूना से जबलपुर आने वाली साप्ताहिक स्पेशल यात्री गाड़ी नं.02132 को 26 दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 02132 प्रत्येक रविवार को जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 25 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 02131 प्रत्येक सोमवार को पुणे से जबलपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समयावधि को 26 दिसंबर तक बढ़ाया है। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति से रीवा के बीच हर शनिवार को चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर चलेगी और वापसी में गाड़ी संख्या 02186 रीवा से रानी कमलापति के बीच हर रविवार को चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 24 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
रीवा-इतवारी रद्द
- जबलपुर होकर जाने वाली रीवा इतवारी एक्सप्रेस को नागपुर मंडल में नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते 31 अगस्त से 4 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है।
- गाड़ी संख्या 11754 रीवा से इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद रहेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 11753 इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन इतवारी से 1 और 4 सितंबर को रद रहेगी।
6 ट्रेनों में जल्द मिलेगा लिनेन
- पूर्वोत्तर रेलवे ने भोपाल से होकर जाने वाली कुशीनगर,काशी, पनवेल एक्सप्रेस, मौर्य और गरीबरथ एक्सप्रसे समेत 8 ट्रेन के एसी कोचों में लिनेन देना शुरू कर दिया है।
- गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 15005/15006 देहरादून एक्सप्रेस तथा लखनऊ जंक्शन स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12535/12536 लखनऊ जंक्शन-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस, 12593/12594 लखनऊ जंक्शन-भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में भी जल्द ये सुविधा मिलेगी।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
- प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से 31 अगस्त से आगामी सूचना तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस और 2 सितंबर से आगामी सूचना तक चलने वाली ट्रेन 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्स्प्रेस वेरावल स्टेशन पर समाप्त होगीं।
- 1 सितंबर से आगामी सूचना तक चलने वाली ट्रेन 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस व तीन सितंबर से आगामी सूचना तक चलने वाली ट्रेन 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस वेरावल स्टेशन से चलकर जबलपुर जाएगी। अप-डाउन की ये चारों ट्रेनें सोमनाथ-वेरावल के बीच निरस्त रहेगी।
छ्त्तीसगढ़ में 58 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में काचेवानी रेलवे स्टेशन को जोडने और आटो सिग्नलिंग सहित अनेक कार्यो, नान इंटरलाकिंग के काम के चलते 6 सितंबर तक 58 ट्रेनों को रद्द किया गया है, इनमें इंटरसिटी, टाटानगर-इतवारी,शिकंदराबाद एक्सप्रेस,कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस,हावड़ा-मुंबई मेल,अमृतसर- कोरबा,पुणे-हटिया आदि ट्रेने शामिल है।
- 30 अगस्त से पांच सितम्बर तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल और गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल, रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर , कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू और गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
- 31 अगस्त से छह सितम्बर तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर, कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा, इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।30 अगस्त से 06 सितम्बर तक को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।30 अगस्त से 04 सितम्बर तक कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस और शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार- कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 30 अगस्त से 03 सितम्बर तक अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।30 अगस्त से 05 सितम्बर तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।30 अगस्त से 04 सितम्बर तक हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस, हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस और मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।30 अगस्त 02 एवं 03 सितम्बर को शालीमार से छूटने वाली 12101 हावड़ा-शालीमार सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।01, 04 एवं 05 सितम्बर को हावड़ा से छूटने वाली 12102 शालीमार-हावड़ा सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।31 अगस्त से 03 सितम्बर तक रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 01 एवं 04 सितम्बर को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 31 अगस्त एवं 02 सितम्बर को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।01 एवं 03 सितम्बर को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।02 सितम्बर को हटिया से छूटने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।04 सितम्बर को पुणे से छूटने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।01 एवं 03 सितम्बर को बिलासपुर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 04 एवं 06 सितम्बर को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।30 अगस्त एवं 05 सितम्बर को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।03 एवं 08 सितम्बर को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।02 एवं 03 सितम्बर को हटिया छूटने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 04 एवं 05 सितम्बर को कुर्ला छूटने वाली 12811कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी31 अगस्त एवं 01 सितम्बर को पोरबंदर छूटने वाली 12905 पोरबंदर- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।02 एवं 03 सितम्बर को शालीमार छूटने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।01 एवं 05 सितम्बर को कोचुवेलि छूटने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।03 एवं 07 सितम्बर को कोरबा छूटने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 03 सितम्बर को कामख्या छूटने वाली 22512 कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।06 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 22511कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।03 सितम्बर, 2022 को संतरागाछी छूटने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 05 सितम्बर, 2022 को पुणे छूटने वाली 20821पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।04 सितम्बर, 2022 को तिरुनेलवेली छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 06 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।03 सितम्बर, 2022 को मालदा छूटने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।05 सितम्बर, 2022 को सूरत छूटने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।01 सितम्बर, 2022 को हावड़ा छूटने वाली 22894 हावड़ा-साइनागर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 03 सितम्बर, 2022 को हावड़ा छूटने वाली 22893 साइनागर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।01 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।02 सितम्बर, 2022 को पुणे छूटने वाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।04 सितम्बर, 2022 को ओखा छूटने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।06 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 04 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।06 सितम्बर, 2022 को पूरी छूटने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।31 अगस्त, 2022 को गाधीधाम छूटने वाली 22973 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।03 सितम्बर, 2022 को पूरी छूटने वाली 22974 पूरी-गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।