रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर: 12 और 15 जुलाई से फिर चलेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन, इन ट्रेनों का रूट बदला, इनके फेरे बढ़े

Pooja Khodani
Published on -
irctc rain news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है।आज 10 जुलाई से फिर प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन महू से फिर शुरू होने जा रही है। यह महू से कालाकुंड, पातालपानी की सैर करवाएगी।भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस की सेवा 13 जुलाई से फिर बहाल की जा रही है। वही 12853/12854 भोपाल- दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा रविवार-सोमवार 10-11 जुलाई तक मिलेगी। वही आज आधा दर्जन ट्रेन रद्द रहेगी।

कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर! DA Arrear पर ताजा अपडेट, जानें कब खाते में आएंगे 1.50 लाख?

इसके अलावा  गाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस को आज 10 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 12144 सुल्तानपुर-कोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को मंगलवार 12 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्‌मीबाई-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेंट्रल से होकर चलेगी।गाड़ी संख्या 12943 बलसाड़-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 13 जुलाई, ट्रेन क्रमांक 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को 11 जुलाई, ट्रेन क्रमांक 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 12 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया-वीरांगना लक्ष्‌मीबाई-ग्वालियर-आगरा केंट-टुंडला-इटावा-,कानपुर सेंट्रल स्टेशन से चलाया जाएगा।

25 जुलाई के बाद बढेंगे इन ट्रेनों के फेरे

  • ट्रेन 09013 ऊधना-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस 26 जुलाई तक प्रति मंगलवार को ऊधना और ट्रेन 09014 बनारस-ऊधना स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 27 जुलाई तक प्रति बुधवार बनारस से चलेगी।
  • ट्रेन 09007 बांद्रा टर्मिनस-भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस 28 जुलाई तक प्रति गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। ट्रेन 09008 भिवानी-बोरीवली स्पेशल एक्सप्रेस 29 जुलाई तक प्रति शुक्रवार भिवानी से चलेगी।
  • गाडी संख्या 09067 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अब 25 जुलाई तक प्रति सोमवार बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। ट्रेन 09068 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 26 जुलाई तक प्रति मंगलवार उदयपुर सिटी से चलेगी।
  • ट्रेन 09185 मुंबई सेंट्रल-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 30 जुलाई तक प्रति शनिवार मुंबई सेंट्रल से और ट्रेन 09186 छपरा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 31 जुलाई तक प्रति रविवार को छपरा से चलेगी।
  • ट्रेन 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस 26 अगस्त तक प्रति शुक्रवार सूरत से चलेगी। ट्रेन 09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस 27 अगस्त तक प्रति शनिवार सूबेदारगंज से चलेगी।

12 जुलाई से फिर दौड़ेगी ये ट्रेनें

  • 12 जुलाई से फिर शालीमार एवं कुर्ला के मध्य 18030/18029 नंबर से एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। शालीमार 12 जुलाई और कुर्ला 15 जुलाई से शुरू होगी। इसके तहत 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन शालीमार से 15:35 बजे रवाना होकर 15:46 बजे सांतरागाछी, 18:00 बजे खड़गपुर, 20:20 बजे टाटानगर , 21:23 बजे चक्रधरपुर, 22:19 बजे मनोहरपुर , राउरकेला, राज गंगपुरी होते हुए रात 12:45 बजे झारसुगुडा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।इसी ट्रेन में 02 एसएलआर के अलावा 02 सामान्य, 08 स्लीपर, 06 एसी-03, 02 एसी-02 कोच रहेंगे।
  • 18029 शालीमार-कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस कुर्ला से 22:00 बजे रवाना होकर 22:47 बजे कल्याण, नासिक, मनमाड, भुसावल, अकोला, बड्नेरा, वर्धा स्टेशन में रूकते हुए 13:05 बजे नागपुर, 13:45 बजे इतवारी, 14:00 बजे कामठी, 14:35 बजे भंडारा रोड, 15:00 बजे तुमसर रोड, 15:17 बजे तिरोड़ा, 15:57 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी।

15 जुलाई से चलेगी ये ट्रेनें

  • किरंदुल-विशाखापटनम के बीच 18551-18552 नंबर से चल रही स्पेशल एक्सप्रेस को 15 जुलाई से खत्म कर पैसेंजर स्पेशल कर दिया जाएगा।
  • इस स्पेशल एक्सप्रेस का दर्जा खत्म होने पर इसका नंबर भी बदल जाएगा। पैसेंजर स्पेशल को नया नंबर 08551 और 08552 आवंटित किया गया है।
  • पैसेंजर स्पेशल ट्रेन किरंदुल से विशाखापटनम के बीच सभी 48 स्टेशनों में रुकेगी।
  • इसमें सामान्य टिकट की दर 115 रुपये, स्लीपर 115 रुपये और तृतीय श्रेणी वातानुकूलित का किराया 585 रुपये रहेगा।

आज ये ट्रेनें रद्द

  1. एलटीटी-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 10 जुलाई
  2. बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 10 व 12 जुलाई
  3. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस 11 जुलाई को।
  4. 19306 कामाख्या डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 10 जुलाई को
  5. गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 जुलाई ।
  6. गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 जुलाई ।
  7. गाड़ी संख्या 09306 कामाख्या-डा. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News