रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण, 9 दिसंबर तक रद्द रहेंगी 2 दर्जन ट्रेनें, इनके रूट में बदलाव, बुक करने से पहले चेक कर लें ताजा स्टेटस

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

MP CG Railway/Indian Railway : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। आज 27 नवंबर से 9 नवंबर तक अलग अलग रूटों की अलग अलग एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है। यात्री टिकट बुक कराने से पहले टिकट का ताजा स्टेटस चेक कर लें अन्यथा असुविधा और परेशानी हो सकती है। यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 नंबर पर संपर्क कर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एमपी समेत कई राज्यों से होकर जाने वाले ये ट्रेंने 9 दिसंबर तक रद्द

  • गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस आज 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस दिनांक 28 नवंबर 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  • आज 27 नवंबर और 04 दिसंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 27 नवंबर 01 व 04 दिसंबर को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।28 नवंबर 02 व 05 दिसंबर को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 28 नवंबर और 05 दिसंबर को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 29 नवंबर को गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी -जबलपुर एक्सप्रेस और 30 नवंबर  गाडी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह अनारक्षित एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना अनारक्षित एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 10.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 10.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 नवंबर से 11.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
  • 29 नवंबर को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 नवंबर और 07 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस  और सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस आज 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 10.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 एवं 06.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 20482 तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 एवं 09.12.2023 को निरस्त रहेगी।
  • 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा इंदौर एक्सप्रेस, 05 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 12923 डॉ. अम्बेडकर नगर नागपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12924 नागपुर डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 6 दिसंबर, 07 दिसम्बर, 2023 तक गाड़ी संख्या 22175 नागपुर जयपुर एक्सप्रेस और 08 दिसम्बर 2023 को गाड़ी संख्या 22176 जयपुर नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 10.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक निरस्त रहेगी।

आज सोमवार को परिवर्तित मार्ग से जाएगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक आज सोमवार से 6 दिसंबतक तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी एवं दिनांक 7 से 9 नवंबर तक निरस्त रहेगी।
    गाड़ी संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस आज सोमवार से 6 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी एवं दिनांक 7 से 9 नवंबर तक निरस्त रहेगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News