भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Railway News) के लिए जरूरी है। आज मंगलवार 15 नवंबर और बुधवार 16 नवंबर को अलग अलग रूट 13 ट्रेनों रद्द रहेंगी। वही रेलवे ट्रेक पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण कई ट्रेनों के रूट बदले गए है।
यह भी पढ़े…Transfer 2022: बड़ा फेरबदल, 73 पुलिसकर्मियों के तबादले, आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट
ट्रेनों के निरस्त होने और रूट बदलकर चलाए जाने के कारण भोपाल और जबलपुर समेत मंडल के अन्य स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।यात्री किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
16-17 नवंबर को 13 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार 16 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त ।
- 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन आज 15 और 17 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 20472 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर नहीं चलेगी।
- 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर ।
- 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार 16 नवंबर को नहीं चलेगी।
- 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 04044 नजमुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को नहीं चलेगी।
- 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर ।
- 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को।
- 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को।
इन ट्रेनों के रूट बदले
- 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बुधवार 16 नवंबर को वाया कटनी साउथ-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर गुजरेगी।
- 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस बुधवार 16 और 17 नवंबर को कटनी मुड़वारा-बीना मालखेड़ी-बीना-महादेवखेड़ी होकर जाएगी।
- 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस बुधवार 16 एवं 17 नवंबर को महादेवखेड़ी-बीना-बीना मालखेड़ी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगासौद-महादेवखेड़ी कॉर्ड लाइन (बीना छोड़कर) होकर गन्तव्य को जाएंगी।
- गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया महादेवखेड़ी-आगासौद कॉर्ड लाइन (बीना छोड़कर) होकर गन्तव्य को जाएंगी।
नोट : यात्रियों से निवेदन है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें।