गोडसे की ज्ञानशाला पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान, कहा- ‘राष्ट्रभक्त अपने तरीके से कार्य करते है’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली भोपाल सांसद साधवी प्रज्ञा ठाकुर (Bhopal MP Sadhvi Pragya) ने एक बार फिर से बयान दिया है। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Bhopal MP Sadhvi Pragya) आज यानी मंगलवार को सीहोर के रेलवे स्टेशन (Sehore Railway Station) पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज के लोकार्पण कार्यक्रम (National flag launch program) में शामिल होने पहुंची। जहां उन्होंने ग्वालियर में खोले जाने वाले गोडसे की ज्ञानशाला को लेकर बयान दिया है। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा (Bhopal MP Sadhvi Pragya) ने इससे पहले भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के समय नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) पर बयान दिया था।

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कही ये बातें


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।