भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लापरवाहों पर कार्रवाई का दौर जारी है।अब बालाघाट और श्योपुर में लापरवाह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। एक तरफ बालाघाट कलेक्टर (Balaghat Collector) ने प्राचार्य (MP School Teacher) सहित 11 कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने के निर्देश दिए है, वही श्योपुर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने 1 शिक्षक को निलंबित और 7 को नोटिस जारी किया गया है। शिक्षकों से नोटिस का 3 दिन में जवाब मांगा गया है, अन्यथा 15-15 दिन की सैलरी काटी जाएगी।
SSC 2022: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, आयोग ने रद्द की यह वैकेंसी, जानें नई अपडेट
बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को उकवा के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया तो प्राचार्य सुनीता बोरकर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थी। शाला की उपस्थिति पंजी के निरीक्षण में उच्च माध्यमिक शिक्षक मदनलाल गेडाम, ढालसिंह गौतम, हरिलाल पटले, प्रयोगशाला शिक्षक सरिता बाला बिसेन, परवंता मरावी, रामबती कामड़े, खेलकूद शिक्षक धीरेन्द्र नगपुरे, भृत्य ललीता मर्सकोले, सीमा मरकाम एवं स्थायी कर्मी भागलाल धुर्वे भी अनुपस्थित पाये गये। जिस पर विद्यालय की प्राचार्य सहित इन सभी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये है ।इतना ही नहीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के निरीक्षण के दौरान जेठूसिंह मरावी अनुपस्थित पाये गये।
इसके अलावा श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर SDM लोकेन्द्र सरल ने कराहल क्षेत्र के स्कूल एवं छात्रवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्कूल व छात्रावासों में शिक्षक अनुपस्थिति पाए गए, जिसके बाद SDM ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोरस के एक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी को निलंबित कर दिया, वही शासकीय हाईस्कूल गोरस एवं माध्यमिक विद्यालय गोरस के 5 शिक्षकों एवं 2 छात्रावास की अधीक्षकों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई है। प्राथमिक शिक्षक कांता रावत, माध्यमिक शिक्षक कुसुम सीठा एवं अध्यापक सुलेखा यादव एवं शा.माध्यमिक विद्यालय गोरस के सहायक शिक्षक दामोदर शर्मा एवं माध्यमिक शिक्षिका प्रीति सक्सेना को 15-15 दिवस का वेतन काटे जाने के लिए शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े… MP News: सागर में ROB की मिट्टी धंसी, 2 इंजीनियरों की मौत, 3 को सुरक्षित निकाला
इसके अलावा शासकीय आदिवासी आदिवासी बालक नवीन आश्रम गोरस के अधीक्षक कुंवरलाल गौड़ तथा आदिवासी आदिवासी बालक पुराना आश्रम गोरस के अधीक्षक महेन्द्र मुदगल को अधीक्षकीय पद से हटाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सभी शिक्षकां एवं छात्रावास अधीक्षकों को 3 दिवस में एसडीएम (Sheopur SDM) कराहल के समक्ष उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।