अब सामूहिक सूर्य नमस्कार पर बवाल, कमलनाथ और तंखा ने किया यह सवाल!

kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूल (MP School) और कॉलेजों (MP Colleges) में 12 जनवरी को होने वाले सूर्य नमस्कार को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा (vivek tankha) कोरोना प्रोटोकाल (corona protocol) का हवाला देकर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है। 12 जनवरी को पूरे प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए प्रेरित करना है और योग को जीवन में शामिल करने की प्रेरणा देना है।

लेकिन इस बार कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है और संक्रमितो की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसीलिए सामूहिक सूर्य नमस्कार को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक बयान जारी करके कहा है कि एक तरफ तो सरकार कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या को देखते हुए 23 दिसंबर को प्रदेश में निर्देश जारी करती है और प्रतिबंधों की घोषणा करती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi