MP School : छात्र कृपया ध्यान दें, 11वीं की परीक्षा में टाइम टेबल में संशोधन, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

आदेश में कहा गया, 6, 7 ,11 और 14 मार्च को आयोजित परीक्षाएं जो सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई थी उन्हें अब दिन में 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा, आदेश में इन तारीखों में आयोजित होने वाले विषयों की पूरी जानकारी दी गई जिसे छात्र यहाँ आसानी से देख सकते हैं शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय और तारीख पर ही होंगी।

Atul Saxena
Published on -
MP School

MP School : लोक शिक्षण संचालनालय ने आज एक आदेश जारी कर 11वीं की परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन किया है, शिक्षा विभाग ने संशोधित आदेश के साथ नया टाइम टेबल जारी किया है, आपको बता दें कि संशोधन केवल समय में किया गया है परीक्षा की तारीख वही है।

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने आज 1 मार्च की शाम परीक्षा अति आवश्यक  के नाम से एक आदेश जारी किया है इस आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पिछले दिनों कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया था जिसमें से अपरिहार्य कारणों से 11वीं की परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन किया गया है।

इन तारीखों में होने वाली परीक्षाओं का समय बदला 

आदेश में कहा गया, 6, 7 ,11 और 14 मार्च को आयोजित परीक्षाएं जो सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई थी उन्हें अब दिन में 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा, आदेश में इन तारीखों में आयोजित होने वाले विषयों की पूरी जानकारी दी गई जिसे छात्र यहाँ आसानी से देख सकते हैं शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय और तारीख पर ही होंगी।

MP School : छात्र कृपया ध्यान दें, 11वीं की परीक्षा में टाइम टेबल में संशोधन, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News