MP: लापरवाही पर SP का एक्शन, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सहायक और चौकीदार भी निलंबित, 2 पर FIR

Pooja Khodani
Published on -
MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में सरकारी कामों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अलग अलग जिलों के तीन एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को वीडियो वायरल होने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।वही सहायक ग्रेड 2 और चौकीदार भी कार्रवाई की गई है। वही दो पुलिसकर्मियों को एफआईआर दर्ज भी की गई है।

कर्मचारियों को जल्द मिलने वाली है गुड न्यूज! तैयारियां पूरी, खाते में आएगी 40000 से 81000 तक राशि, जानें अपडेट

छतरपुर जनपद पंचायत कार्यालय में शराब पार्टी करने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। छतरपुर कलेक्टर ने सहायक ग्रेड 2 हरिशंकर सेन को पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत कदाचार की श्रेणी में होने से निलंबन की कार्रवाई हुई है। वही सीईओ जिला पंचायत छतरपुर एबी सिंह ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय छतरपुर के चौकीदार रामबगस रैकवार को भी इस मामले में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर रीवा जिले के एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति नरसिंहपुर जिले के निवासी गोपाल प्रसाद को पीटने और प्लेटफॉर्म के किनारे से लटकाने का वीडियो सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। रीवा जिले के लौर थाने से संबद्ध कांस्टेबल अनंत शर्मा को पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन निलंबित कर दिया है।वही पीड़ित की शिकायत के आधार पर शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

MP Government Job 2022: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 2500 से ज्यादा अलग अलग पदों पर निकली भर्ती, जानें आयु-पात्रता

अनूपपुर जिले के एसपी ने राजेंद्रग्राम थाने में पदस्थ एसआई मंगला दुबे को 6 महीने पुराना वीडियो वायरल होने और एसआई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तीरथ प्रसाद लवमेश के साथ अभद्रता करने पर निलंबित कर दिया। एसआई मंगला दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एसआई वकील से भी दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। वे लाठी उठाकर वकील से कहते हैं कि तेरा यहां पावर नहीं है, कोर्ट में हैं। यहां से चले जाओ नहीं तो लाठी चार्ज करा के तुम्हारा रजिस्ट्रेशन कैंसिल करा दूंगा। इस दौरान अधिवक्ता कहते रहे कि मेरा अधिकार है, काननू में भी लिखा है कि वह मिल सकता है।

ग्वालियर के महाराजपुरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को ईद पर ड्यूटी छोड़कर लोअर और टी-शर्ट पहनकर जिम में ट्रेड पर दौड़ते एसआइ सुनील तोमर को एसएसपी अमित सांघी ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है। हैरान की बात तो ये है कि इस दाैरान एसआइ वायरलैस से थाना प्रभारी को झूठी लोकेशन देता रहा था। इस गंभीर लापरवाही पर एसएसपी सांघी ने उसे निलंबित कर दिया है। गुरुवार को आदेश जारी हो गए।वही ग्वालियर में ही मुद्रा लोन के नाम पर पड़ोसी युवक से चार लाख रुपये की ठगी करने वाले बर्खास्त सिपाही सतीश सेंगर पर मुरार थाना पुलिस ने गुरुवार रात एफआइआर दर्ज की गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News