MP Transfer : विधानसभा चुनावों से पहले मध्य प्रदेश में तबादलों का क्रम जारी है, आज मप्र शासन वन विभाग ने वन क्षेत्रपालों के तबादलों की तीन लिस्ट जारी की, जिसमें शामिल अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया गया है।
26 वन क्षेत्रपालों और 38 परिवीक्षाधीन वन क्षेत्रपालों के तबादले
वन विभाग द्वारा जारी किये गए तीन अलग अलग आदेशों में से एक सूची में 24 वन क्षेत्रपालों, दूसरी सूची में दो वन क्षेत्रपालों और तीसरी सूची में 38 परिवीक्षाधीन वन क्षेत्रपालों के नाम शामिल हैं।