प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, सीएम शिवराज ने दिए ये बड़े निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश को ज्यादा सक्षम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन (Energy production) में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के कार्य पूरे होने पर भी सीएम शिवराज ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर निर्माण में 12 उपकेंद्र पर कार्य समय पर पूरा करने और 46 में से 44 केंद्र पर काम पूरे होने पर सभी को बधाई दी है। वहीँ 2022 तक 2 लाइनों का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके साथ ही साथ सीएम शिवराज ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को ITI प्रशिक्षण देने और आउटसोर्स (outsource) के आधार पर विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस का अक्सर ग्रामीण युवाओं को देने पर भी जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे युवा जो आईटीआई प्रशिक्षित नहीं है और रोजगार के इच्छुक हैं। उन्हें विभिन्न तत्वों से जोड़ा जाए। उन्हें आईटीआई का प्रशिक्षण दिया जाए। इसके साथ ही साथ विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस का अवसर ग्रामीण युवाओं को प्रदान किया जाए। जिससे नवाचार से अच्छे परिणाम लाने में हम सक्षम हो सके।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi