भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मध्यप्रदेश में 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination MahaAbhiyan) को सफल बनाने का आह्वान किया है। उन्होने बताया कि अब तक प्रदेश में 4 करोड़ 1 लाख 59 हजार डोज लगाए जा चुके हैं और इसी के साथ देश में प्रदेश गुजरात के बाद वैक्सीन लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण में हमने प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
इंदौर- दुबई फ्लाइट एक सितंबर से होगी शुरु, कोरोना के चलते डेढ़ साल से बंद थी फ्लाइट
डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि इस अभियान में सरकारी अमले के साथ जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य संगठनों की सहायता से हम सभी को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होने कहा कि जिन्होने पहला डोज नहीं लगाया है वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं वहीं जिनका दूसरा डोज बाकी है वो भी इसे लगवाकर खुद को सुरक्षित करें। उन्होने कहा कि 21 जून को वैक्सीनेशन के महाअभियान में हमने देश में रिकॉर्ड बनाया था और इस बार भी हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगावाएं और कोरोना को हराने के संकल्प में भागीदार बनें।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री @DrPRChoudhary द्वारा टीकाकरण महाअभियान (25 -26 अगस्त) के संबंध में प्रेसवार्ता। https://t.co/8kud4f3Yd8
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 23, 2021