Tue, Dec 30, 2025

MP Vidhan Sabha : मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। मोहन सरकार अपना पहला पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है। इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की मांग भी की है।
MP Vidhan Sabha : मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

MP Vidhan Sabha : आज से मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरु हो रहा है। ये 1 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में बजट भी पेश किया जाएगा। इस बार साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश होने की संभावना है।

मोहन सरकार पेश करेगी पहला पूर्ण बजट

डॉ. मोहन यादव सरकार तीन जुलाई को विधानसभा में अपना पहला पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी। सरकार ने तय किया है कि किसी भी पुरानी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। वहीं इस बजट में महिलाओं, किसानों, छात्रों और युवाओं सहित कई अन्य कार्यों के लिए प्राथमिकता से प्रावधान किए जाएंगे। इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी।  मॉनसून सत्र में 4287 प्रश्न विधानसभा सचिवालय के पास पहुंच चुके हैं। विधायकों द्वारा इस सत्र में 1901 ऑफलाइन प्रश्न और 2386 ऑनलाइन प्रश्न लगाए गए हैं। इसके साथ ही, 2108 सवाल तारांकित और  2179 सवाल अतारांकित लगाए गए हैं। बात करें ध्यान आकर्षण की तो ये 163 है और इसी के साथ 1 स्थगन प्रस्ताव, 27 अशासकीय संकल्प और शून्य काल के लिए 43 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को मिली है।

हंगामेदार रहेगा सत्र

इस बार का सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार है। विपक्ष नर्सिंग घोटाले, महिला अत्याचार सहित अन्य कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से विधानसभा की कार्यवाही का लोकसभा की तरह सीधा प्रसारण करने की मांग की है। सत्र प्रारंभ होने के एक दिन पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।