MP Weather: 3 सिस्टम एक्टिव, अगले चार-पांच दिन तक मप्र के इन जिलों में बारिश के आसार

WEATHER

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम (MP Weather) का मिजाज बिगड़ गया है। शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी (rain) हुई। वही मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी 4 दिन तक और मौसम में नमी का सिलसिला बना रहेगा। इसके साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना भी जताई गई है।

दरअसल मौसम विभाग (weater forecast) के मुताबिक वर्तमान में उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर एक हवा का चक्रवात बना हुआ है। वहीं पश्चिम बंगाल की तरफ से सिस्टम में एक ट्रफ लाइन और देखने को मिल रहा है। इसके अलावा अरब सागर से चक्रवात और ट्रफ लाइन के कारण नमी आने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। जिसके बाद प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इसके अलावा जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद और इंदौर संभागों के साथ-साथ रतलाम, उज्जैन और देवास में बारिश की संभावना जताई गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi