भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव 31 अगस्त तक देखने को मिलेगा। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज गुरुवार 25 अगस्त 2022 को सभी संभागों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वही 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है वही 15 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। चक्रवात के असर से 25 अगस्त गुरुवार से पूर्वी मप्र के रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में एक बार फिर बारिश होने का सिलसिला शुरू हो सकता है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) ने आज गुरूवार 25 अगस्त को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने चमकने की संभावना जताई गई है।वही 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शहडोल और रीवा संभाग के अनेक स्थानों पर, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम और भोपाल में कुछ स्थानों पर के साथ इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल में कही कही बारिश की संभावना है। शहडोल, नर्मदापुरम, भौपाल संभाग के साथ बालाघाट, जबलपुर, कटनी, भोपाल में बिजली गिरने औऱ चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।नए सिस्टम से भारी बारिश होने के आसार नहीं दिख रहे हैं, लेकिन 26 अगस्त को पूर्वी मध्यप्रदेश और इसके बाद अन्य हिस्सों में बारिश होगी।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, शुक्रवार 26 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव से अगस्त अंत तक बारिश का सिलासिला जारी रहेगा। 26 अगस्त से पूर्वी मध्यप्रदेश के हिस्सों में बारिश, 27 से 31 अगस्त के बीच भोपाल-नर्मदापुरम में तेज बारिश और इंदौर-उज्जैन संभाग में रिमझिम बारिश होगी।ग्वालियर में 29 अगस्त को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 31 अगस्त तक ग्वालियर, भिंड, मुरैना व दतिया में भारी वर्षा के आसार नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रभाव से गरज-चमक गुना, शिवपुरी और अशोकनगर मे असर देखने को मिलेगा। गुरुवार को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
जबलपुर : भारी बारिश में खुले बरगी डेम के सभी गेट किए गए बंद, हालात सामान्य
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, मानसून ट्रफ उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बनी मौसम प्रणाली से हाेकर अजमेर, सतना, सीधी से छत्तीसगढ़ हाेते हुए बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है। वातावरण में नमी धीरे-धीरे कम हाेने लगी है।वर्तमान में उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।इसके असर से पूर्वी मप्र के रीवा, शहडाेल संभागाें के जिलाें में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल रही है, इन संभागाें में आज गुरुवार से बारिश की गतिविधियाें तेजी के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात शुक्रवार काे कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हाे सकता है। इसके बाद पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हाे सकती है।
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
बुधवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक उज्जैन में 0.4, सतना में 0.2, इंदौर में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई।
Rainfall DT 25.08.2022
(Past 24 hours)
Sidhi 68.8
Umaria 30.8
Pachmarhi 27.0
Rewa 10.2
Guna 6.6
Bhopal City 5.6
Bhopal 5.4
Satna 4.4
Raisen 1.4
Seoni 1.2
Damoh 1.0
Malanjkhand 0.6
Ujjain 0.4
Jabalpur 0.2
Indore 0.1
mm