भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वर्तमान में प्रदेश में कोई सिस्टम नहीं है, जो मौसम को प्रभावित कर सके, लेकिन आज रविवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा। सोमवार 14 और मंगलावर 15 नवंबर को तापमान में बढ़ोतरी होगी।इस पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद फिर से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएंगे। 17 नवंबर से ठंड में इजाफा होगा और पारा गिरेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ से बादल छा सकते है। साेमवार से हवाओं का रुख बदलने से मंगलवार से न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे कुछ बढ़ाेतरी हाेने लगेगी।
मौसम विभाग (MP Weather Today) के अनुसार, 13 नवंबर को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका प्रभाव पड़ने से रात के तापमान में 48 घंटे बाद फिर वृद्धि हो सकती है। 4 दिन बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने के आसार हैं। 17 नवंबर के बाद ही इंदौर में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा।हिमालय में हुई बर्फबारी के कारण उत्तरी हवा आ रही है, जिसके कारण 17 के बाद प्रदेशभर में ठंड का असर दिखाई देगा। मध्यप्रदेश में अच्छी कड़ाके की ठंड दिसंबर से शुरू होगी और फरवरी तक रहेगी।
मौसम विभाग (MP Weather update) के अनुसार, रविवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर सोमवार व मंगलवार को दिखेगा और तापमान में वृद्धि होगी।इसका असर ग्वालियर चंबल संभाग पर 14 व 15 नवंबर को दिखेगा और दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। राजस्थान सहित उत्तर भारत का मौसम प्रभावित होगा। दो दिनों तक बादल छा सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ने लगेगी।