Sun, Dec 28, 2025

MP Weather : 2 संभागों सहित 15 जिलों में बारिश, दो लोकल सिस्टम सक्रिय, इन जिलों में बढ़ेगा तापमान, 5 क्षेत्रों में हीटवेव का अलर्ट, 25 मई से बदलेगा मौसम, जानें IMD पूर्वानुमान

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP Weather : 2 संभागों सहित 15 जिलों में बारिश, दो लोकल सिस्टम सक्रिय, इन जिलों में बढ़ेगा तापमान, 5 क्षेत्रों में हीटवेव का अलर्ट, 25 मई से बदलेगा मौसम, जानें IMD पूर्वानुमान

MP Weather Alert, IMD MP Weather : मध्यप्रदेश में कई क्षेत्र में एक तरफ जहां लू का अलर्ट जारी किया गया। वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। शनिवार को कई क्षेत्रों में बारिश के बाद अब रविवार को भी एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा 10 जिलों से अधिक में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है।

कई जिलों में हल्की बारिश 

मौसम विभाग ने अपने अपडेट ने कहा है कि तेज गर्मी के बीच रविवार को भी कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। बेतूल, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा और बुरहानपुर में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है। गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर के अन्य हिस्से में गर्मी बनी रहेगी, इन क्षेत्रों में तेज गर्म हवा का अलर्ट जारी किया गया।

लोकल सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, रतलाम, गुना, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में गर्म हवा चलने का पूरा अनुमान जताया गया।2 सिस्टम सक्रिय होने की वजह से कुछ इलाके में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं शनिवार को उज्जैन, नीमच और मंदसौर में भी लोकल सिस्टम सक्रिय हुआ था। जिसके कारण इन क्षेत्रों में आंधी सहित बारिश देखी गई थी।

मौसम विभाग के मुताबिक 21 मई को रतलाम, गुना, ग्वालियर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़ में Heatwave कर सकती है। इसके साथ ही गर्मी का असर बना रहेगा। लू से बचाव के सारे उपाय करने की सलाह दी जा रही है।

इन जिलों में बारिश

23 मई तक कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई। जिन क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उसमें अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर और टीकमगढ़ में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

फिर से बारिश की चेतावनी जारी

इससे पहले इंदौर में तेज धूप खिली रही जबकि शनिवार शाम को मौसम अचानक बदला। जमकर बादल के बरसने के साथ ही 24 घंटे में डेढ़ इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया कई जगह पेड़ धराशाई हो गए हैं। वहीं बिजली गुम हो गई है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में एक बार फिर से बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। 22-23 मई को एक सक्रिय होगा, जो 28 मई तक सक्रिय रह सकता है। ऐसे में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। नौतपा में भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

इन क्षेत्रों में बढ़ा तापमान

मध्य प्रदेश के मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नजर आ रहे हैं। खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़, दमोह में सुबह 11:00 बजे से ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं इसके 41 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना जताई गई है कि हवाओं के कारण ही आने के कारण कहीं बादल छाए हुए हैं।

मौसम प्रणाली 

  • मौसम प्रणाली की बात की जाए तो वर्तमान में बिहार से लेकर तेलंगाना तक एक द्रोणिका निर्मित हुई है, जो छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। ऐसे में हवा का रुख पश्चिमी बना हुआ। उत्तर पश्चिमी हवा के रुख के कारण तेज गर्म हवा चल रही है।
  • छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही द्रोणिका का असर पूर्व मध्य प्रदेश के शहडोल जबलपुर संभाग के कुल जिले पर पड़ेगा। जिसके कारण कहीं कहीं बादल बन रहे हैं इन क्षेत्रों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है
  • जबकि अरब सागर से कुछ नहीं आने के कारण राजधानी सहित कुछ देशों में आंशिक बादल नजर आ रहे हैं। तापमान में वृद्धि का पूर्वानुमान जताया गया है
  • वहीं 24 मई को 1 विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा जिसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा, कई क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।