MP Weather : प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 25 से अधिक जिलों में शीत लहर और कोल्ड डे का अलर्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कुछ दिन में एक बार फिर से मध्य प्रदेश के मौसम (MP Weather) में बदलाव दिख सकता है। हालांकि मौसम के तापमान (temperature) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कड़ाके की ठंड (cold) और शीतलहर (cold day) के अलर्ट लगातार जारी किए जा रहे। पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में सागर के अलावा खंडवा, जबलपुर, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, बैतूल, भोपाल, रायसेन और खरगोन सहित गुना में शीतलहर के प्रभाव देखने को मिले हैं। प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान रायसेन में 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 27-01-2022 को प्रदेश के 20 से अधिक जिले में शीत लहर सहित कोल्ड डे का अलर्ट (Cold day alert) जारी किया है।

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक 28 जनवरी तक प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में ठंड का इलाज जारी रहेगा। वही 28 जनवरी तक चलने की संभावना जताई गई है। हालांकि उसके बाद मौसम साफ होने लगेगा। हिसार मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में मध्यम कोहरे (fog) का भी अलर्ट जारी किया गया है। वही महीने के अंत में बुंदेलखंड महाकौशल में तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है जबकि पश्चिमी इलाके में भोपाल इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से अंबर में तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi