CBI में बढ़ेगा MP का दबदबा, प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे दो IPS अफसर!

भोपाल। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में मप्र का दबदबा बढ़ता जा रहा है। मप्र कैडर के आईपीएस अधिकारी आरके शुक्ला के सीबीआई चीफ बनने के बाद से ही जांच एजेंसी में मप्र का दबदबा बढ़ता जा रहा है। जल्द ही एजेंसी ने मप्र कैडर के एसपी स्तर के दो अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। इसकी प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल मप्र कैडर के एसपी स्तर के चार अधिकारी सीबीआई में पहले से पदस्थ हैं। 

गृह विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार 2010 बैच के आईपीएस डी. कल्याण ए. चक्रवर्ती और 2011 बैच के कार्तिकेयन के. की केंद्रीय जांच ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति पर जाने की संभावना है। चक्रवर्ती दतिया तथा कार्तिकेयन बैतूल के एसपी हैं। राज्य सरकार अपने एसपी स्तर के अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए तैयार नहीं है, जबकि अधिकारियों द्वारा इसमें रुचि लिए जाने से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने कहा कि चक्रवर्ती व कार्तिकेयन की प्रतिनियुक्ति पर कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News