Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP को मिलेगी बड़ी सौगात, गडकरी-सीएम शिवराज 1128 करोड़ की लागत से 7 सड़क परियोजना का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, मिलेगा लाभ

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्य प्रदेश (MP) को आज एक बार फिर से बड़ी सौगात मिलेगी। दरअसल ग्वालियर चंबल अंचल में आयोजित 1128 करोड़ की लागत से बने 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण (Road projects launched) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) और सीएम शिवराज करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शाम 4:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। 5:45 बजे तक ग्वालियर में रहने के साथ 1128 करोड़ की लागत से बने 222 किलोमीटर लंबी सड़क की सौगात देंगे। इसके अलावा स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाले एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन भी किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi